By  
on  

100 करोड़ के बजट से तैयार हुआ है वेब-शो 'सेक्रेड गेम्स 2'

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की पहली इंडियन वेब-सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीजन स्ट्रीम होने वाला है. पहले सीजन को मिली जबरदस्त सफलता  के बाद नेटफ्लिक्स ने इसके दूसरे सीजन में 100 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. अब तक किसी स्ट्रीमिंग सर्विस ने भारत में ऑरिजिनल कंटेंट में इतना बड़ा निवेश नहीं किया है.

बी-टाउन के एक्सपर्ट्स के मुताबिक अब तक 12 एपिसोड की किसी वेब-सीरीज में प्रति एपिसोड 3-4 करोड़ रुपए का खर्च किया जाता रहा है.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘सेक्रेड गेम्स 2' अब तक का नेटफ्लिक्स का सबसे  खर्चीला शो है. सीजन 1 के खत्म होने पर ऑडियंस के लिए सीजन 2 को बड़ा, बेहतर और मनोरंजक बनाने की पूरी कोशिश की गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऑडियंस का शो देखने का अनुभव शानदार रहे.

'सेक्रेड गेम्स 2' के 400 मिनट के फुटेज के लिए 3500 लोगों के क्रू ने 100 से भी ज्यादा दिन तक 112 लोकेशंस पर शूटिंग की है. लोकेशंस में दिल्ली, मुंबई, नैरोबी और केप टाउन शामिल है. 400 मिनट के फुटेज तकरीबन साढ़े तीन हिंदी फिल्मों के बराबर है. 

लेखक विक्रम चंद्रा के सबसे अधिक बिकने वाले नॉवेल पर आधारित 'सेक्रेड गेम्स' में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी की भूमिका इस सीजन में दर्शकों के लिए शानदार एंटरटेनमेंट लाने वाली है. अनुराग कश्यप और नीरज घायवन ने इस नए सीजन का निर्देशन किया है जो 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगा. 

(Source: Bollywood Hungama)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive