रणबीर कपूर कि आगामी पीरियड ड्रामा फिल्म 'शमशेरा' के अगले शेड्यूल की शूटिंग लद्दाख में शुरू होने जा रही है. लद्दाख अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है और संयोग से लद्दाख के केंद्रशासित प्रदेश बनाए जाने के एलान के बाद 'शमशेरा' वहां शूट होने वाली पहली फिल्म होगी.
रणबीर कपूर के साथ उनकी हीरोइन वाणी कपूर भी लद्दाख के लिए रवाना हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा लद्दाख में कुछ सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों को शूट करना चाहते थे. क्योंकि वह वहां की आबोहवा व प्राकृतिक दृश्यों की सुंदरता को इस फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते हैं.
1800 के दशक पर आधारित यह एक्शन-एडवेंचर फ्लिक एक डकैत जनजाति के बारे में है जो अपने अधिकारों और ब्रिटिशों से स्वतंत्रता के लिए लड़ती है. जहां रणबीर इस फिल्म मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, वहीं संजय दत्त का किरदार खलनायक है और सूत्रों की मानें तो फिल्म में रणबीर और संजय दत्त के कुछ बेहद दमदार सीन्स फिल्माए भी जा चुके हैं. लद्दाख शेड्यूल में सिर्फ वाणी और रणबीर के ही सीन्स शूट होंगे. यह शूट करीब 10 दिनों तक चलेगा.
इस शूट की का पूरा विवरण केवल उस टीम के पास है जो लद्दाख में इस हिस्से का शूट कर रहा है. डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने ही इस फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है. आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस्ड फिल्म 'शमशेरा' अगले साल जुलाई के महीने में रिलीज होगी.
(Source: DNA)