कर्नाटक और केरल के बाद महाराष्ट्र राज्य के पांच जिले बाढ़ से बेहाल हो गए है, जिनमें सांगली, कोल्हापुर, सतारा, पुणे और सोलापुर है. रिपोर्ट्स की मानें तो बाढ़ में अबतक 43 लोगों की मौत हो गई है. इस बाढ़ में कईयों ने अपने चाहनेवालों को खो दिया है तो कितनों का घर- बार सब पानी में बर्बाद हो गया है. लोगों को जीने के लिए कई समस्याओं का सामने करना पड़ रहा है. इन बाढ़ पीड़ितों के लिए अभिनेता नाना पाटेकर भगवान के रूप में सामने आए है.
नाना पाटेकर के नाम फाउंडेशन ने पीड़ितों को सबकुछ ठीक होने का आश्वासन दिया है और साथ ही 500 घर बनाकर देने का ऐलान किया है. बता दें, मंगलवार 13 अगस्त तक 6. 45 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया था. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार कोल्हापुर और सांगली के लोगों की जिंदगी अब धीरे- धीरे पटरी पर आ रही है.
13 अगस्त को एएनआई ने ट्वीट कर बताया, 'करीब 584 गावों से 4 लाख 74 हजार लोगों को निकाला गया. इन बाढ़ पीड़ितों के लिए 596 राहत शिविर बनाये गए. कोल्हापुर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें लगातार राहत बचाव कार्य में जुटी थी.