By  
on  

‘बाटला हाउस’ एक ऐसी कहानी है जिसे लोगों तक पहुंचाना जरूरी था: भूषण कुमार

19 सितंबर, 2008 को  दिल्ली के जामिया नगर इलाके में पुलिस ने कुछ संदिग्ध आतंकियों का एनकाउंटर किया था. इस कार्रवाई में जहां दो संदिग्ध आतंकियों की मौत हो गई थी, वहीं दो को गिरफ्तार किया गया था और एक निकल भागने में कामयाब हुआ था. इस मसले पर उस समय सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक पार्टियों ने खूब हंगामा किया था. जॉन अब्राहम के अभिनय वाली बाटला हाउसइस पूरे घटनाक्रम पर आधारित है.

टी सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार काफी समय से सिल्वर स्क्रीन पर ऐसी फिल्में लेकर आ रहे हैं, जो कि दर्शकों के बीच में गहरा प्रभाव छोड़ती हैं, जॉन अब्राहम स्टारर ‘बाटला हाउस’ भी कुछ ऐसी ही मूवी है. इस फिल्म को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस क्यों किया, अब उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई है, उन्होंने कहा है कि ‘सबसे पहले तो मुझे जो चीज सबसे अच्छी लगी वो है रितेश शाह की स्क्रिप्ट, उन्होंने इस कहानी पर बहुत मेहनत और रिसर्च की है.’

भूषण कुमार ने आगे कहा कि ‘दूसरी चीज जो इस फिल्म को लेकर है वो ये है कि फिल्म की कहानी ही ऐसी है जिसे लोगों को बताना बहुत जरूरी है. सच्ची घटना से प्रेरित होने के बावजूद इस फिल्म में सभी दर्शकों को जोड़ने की शक्ति है, इस केस में ऐसे बहुत से पहलू हैं जिन्हें लोगों के सामने लाने की जरुरत है..’

इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि फिल्म में जॉन अब्राहम ने एसीपी संजीव कुमार यादव की भूमिका निभाई है.

  

(Source-Peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive