9 अगस्त 2019 को 66 वें नेशनल अवॉर्ड की घोषणा हुई थी, उस अवॉर्ड में अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के सम्मान से नवाजा गया है, ये सम्मान अभिनेत्री को फिल्म ‘बधाई हो’ के लिए दिया गया है, सुरेखा सीकरी ने वाकई फिल्म में शानदार अभिनय किया था. फिल्म में मुख्य अभिनेता के तौर पर आयुष्मान खुराना नजर आए थे.
नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद लीडिंग डेली से अभिनेत्री ने कहा है कि पिछले 10 महीने से उन्होंने किसी फिल्म या टीवी सीरियल में काम नहीं किया है, इसकी वजह उनकी सेहत है.
इस बारे में बोलते हुए सुरेखा ने कहा है कि ‘करीब 10 महीने पहले वो महाबलेश्वर में शूटिंग कर रही थीं, तब बाथरूम में गिरने की वजह से उनके सिर में चोट आई थी. इसी के चलते ब्रेन स्ट्रोक हुआ और तब से अब तक वो आराम कर रही हैं. डॉक्टर्स ने जल्दी ही उनके स्वस्थ होने की उम्मीद जताई है.’
सुरेखा सीकरी से मुलाकात करने हाल ही में अभिनेता शशांक व्यास भी गए थे, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा की थी, बता दें कि शशांक ने सीरियल ‘बालिका वधु’ में सुरेखा सीकरी के पोते का किरदार किया था.
नेशनल अवॉर्ड जीतने की खुशी जाहिर करते हुए सुरेखा सीकरी ने कहा कि ‘असली जश्न यही है कि मैं दिल से बहुत ज्यादा खुश हूं. मैं अपने परिवार और दोस्तों से मिल रही हूं. आज के दौर में सिनेमा में कंटेंट ही किंग है और कुछ नहीं वही दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.’
(Source: Hindustan Times/Instagram)