By  
on  

'मिशन मंगल' के बाद भारतीय वैज्ञानिकों पर आधारित एक और फिल्म पर विचार कर रहे हैं अक्षय कुमार

सुपरस्टार अक्षय कुमार के बारे सभी जानते है कि वह अपने हर प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद एक नए प्रोजेक्ट की तरफ अपना रूख मोड़ लेते है. यह उनकी खासियत है कि लगातार हार्ड वर्क करना उन्हें पसंद है और इसी क्रम में एक बार फिर वह आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बताया कि वह भारतीय वैज्ञानिकों पर कुछ और स्क्रिप्ट्स पर भी काम कर रहे हैं. 

अक्षय ने खुलासा करते हुए कहा, 'मैं उन भारतीय वैज्ञानिकों पर अधिक सर्च कर रहा हूं. जिन्हे किसी ने नोटिस नहीं किया है. इन अंजान वैज्ञानिकों की कुछ कहानियां हैं, जिनके बारे में मैं बात कर सकता हूं. उनकी कहानियां भी बहुत बड़ी हैं'.

बता दें कि अक्षय की नवीनतम रिलीज 'मिशन मंगल', ISRO के वैज्ञानिकों की कहानी है, जिन्होंने मार्स ऑर्बिटर मिशन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है. फिल्म भारत की महिला वैज्ञानिकों के संघर्ष और सफलता की कहानी को भी प्रस्तुत कर रही है. 

अक्षय के अलावा फिल्म में तारा शिंदे के किरदार में विद्या बालन, एका गांधी के रूप में सोनाक्षी सिन्हा, कृतिका अग्रवाल के रूप में तापसी पन्नू, वर्षा गौड़ा के रूप में निथ्या मेनन, नेहा सिद्दीकी के रूप में कीर्ति कुल्हारी और परमेश्वर नायडू के रूप में शरमन जोशी हैं अभिनय कर रहे हैं. आर बाल्की और अक्षय द्वारा प्रोड्यूस्ड इस फिल्म को डायरेक्टर जगन शक्ति ने निर्देशित किया है. फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रेजेंट 'मिशन मंगल' आज 15 अगस्त 2019 को रिलीज हो चुकी है.

(Source: DNA)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive