By  
on  

'बाटला हाउस' में किए गए बदलाव पर बोले निर्देशक निखिल आडवाणी, कहा- 'हार्टब्रेकिंग थे फिल्म में किए गए एडिट्स'

जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर की क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'बाटला हाउस' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका के कारण पहले ही चर्चा का विषय बनी हुी थी. हालांकि बाद में यह मामला कुछ शर्तो के आधार पर सुलझ गया था. फिल्म के निर्देशक निखिल आडवाणी ने एक लीडिंग के साथ हुए इंटरव्यू में कहा कि कोर्ट के आदेश पर फिल्म में किए गए एडिट्स दिल तोड़ने वाले थे. 

निखिल ने कहा, 'फिल्म को मंजूरी मिल गई है, लेकिन किस कीमत पर? मुझे कुछ शब्दों को छोड़ना पड़ा और के सीन में भी एक रिजेक्शन जोड़ना पड़ा. में एक अस्वीकरण जोड़ना पड़ा. फिल्म में मुझे जो एडिट करने के लिए कहा गया है, वह दिल तोड़ने वाला है. यदि याचिकाकर्ताओं को लगता है कि फिल्म अदालत में अपील को प्रभावित कर सकती है तो पब्लिक डोमेन में उपलब्ध सभी चीजों को मिटाने की जरूरत है. कानूनी तौर पर, हमें फिल्म बनाने का अधिकार था. यह मेरे लिए विडंबनापूर्ण है, क्योंकि फिल्म के प्रति मेरे मन में एक साफ दृष्टिकोण था और मैं इसे  पूरी तरह वास्तविक बनाना चाहता था'. 

बताते चले कि 'बाटला हाउस' फिल्म की रिलीज की तारीख को आगे बढ़ने के लिए  दिल्ली हाईकोर्ट में की याचिका में कहा गया है कि फिल्म दिल्ली सीरियल ब्लास्ट और बटला हाउस मुठभेड़ के बीच डॉट्स को जोड़ती है, जिसके कारण दोनों मामलों में चल रहे मुकदमे के फैसले को प्रभावित करेगा. 

'बाटला हाउस' साल 2008 के सिलसिलेवार बम धमाकों के मद्देनजर दिल्ली में हुई कथित पुलिस मुठभेड़ पर आधारित है. टी-सीरीज के भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और मोनिशा आडवाणी फिल्म के निर्माता है. फिल्म में जॉन और मृणाल के साथ-साथ नोरा फतेही और रवि किशन ने भी अभिनय किया है.

(Source: Bombay Times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive