By  
on  

शॉर्ट फिल्म 'हॉफ फुल' की सफलता पर बोले विक्रांत मैसी, कहा- 'बड़ा हो रहा है अब शॉर्ट फिल्म का मार्केट'

शॉर्ट्स टीवी के बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2019 में वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह और विक्रांत मैसी द्वारा अभिनीत शॉर्ट फिल्म 'हॉफ फुल' को विजेता घोषित किया गया है. फिल्म को यह सम्मान मिलने के बाद विक्रांत खुद को बेहद गर्वित महसूस कर रहे है. इसकी एक यह वजह भी है कि मंच पर सम्मान पाने वाली फिल्में अक्सर ऑस्कर का रूख करती हैं. विक्रांत इस विषय खुशी व्यक्त करते हुए शॉर्ट्स फिल्म्स को लेकर अपनी राय भी रखी है. 

विक्रांत ने कहा, 'लाइफ में कुछ बेहतरीन चीजें अप्रत्याशित होती हैं. हमने फिल्म पर कड़ी मेहनत की और इसे अपना बेस्ट शॉट दिया, और अब, हम यहां हैं. मुझे नसीर साहब के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए सम्मानित किया गया है. उनमे ऐसा बहुत कुछ है जिससे हम सीख सकते हैं. हम अभी ऑस्कर तक नहीं पहुंचे हैं. लेकिन यह जीत उस ओर बढ़ने के लिए हमें प्रेरित करती है'.

 

शॉर्ट्स फिल्मों पर बात हुए एक्टर ने कहा 'शॉर्ट्स फिल्म्स का मार्केट अब बड़ा हो रहा है. कई नए प्लेटफॉर्म खुलने के साथ, खासतौर से ओटीटी, ऑडियंस की फ्रेश कंटेंट परोस रहे हैं. हमारी फिल्म एक युवा व्यक्ति के आंतरिक संघर्षों पर केंद्रित है. मुझे उम्मीद है कि यह ऑडियंस को अधिक मुखर होने के लिए मोटीवेट करेगी'. 

विक्रांत दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' में अभिनय कर रहे हैं.  इस फिल्म को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं. यह फिल्म एक ऐसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. जो कि 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.

(Source: Mid Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive