हिन्दी सिनेमा के मशहूर म्यूजिक कंपोजर- डायरेक्टर खय्याम को तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के सुजय अस्पताल में भर्ती किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार खय्यम की हालत बहुत नाजुक है. पीपिंगमून ने एक्सक्लुसिवली सुजॉय अस्पताल के स्टाफ से बातचीत की. हमने जब अय्यम की तबीयत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, उनके लंग में इंफेक्शन हो गया है लेकिन अब उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार है. पहले उनकी आंखे नहीं खुल रही थी लेकिन अब बाह थोड़ा रिस्पॉन्स कर रहे है. वो अपनी आंखे खोल रह हैं थोड़ी बातें भी करते हैं. हम यह नहीं कह सकते कि वह कब तक पूरी तरह स्वस्थ होंगे लेकिन उनकी तबीयत में पहले से बेहतर सुधार है.
खय्यम की पत्नी जगजीत कौर पर स्टाफ ने कहा, 'उनकी पत्नी को भी हमारे अस्पताल में एडमिट किया गया था लेकिन तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और अब वह घर पर है. बता दें, खय्यम ने कई हिट फिल्मों जैसे 'कभी-कभी' और 'उमराव जान' के लिए म्यूजिक कंपोज किया था. इन मूवीज के गाने एवरग्रीन माने जाते हैं. मोहम्मद जहुर 'खय्यम' हाशमी ने संगीत की दुनिया में अपना सफर 17 साल की उम्र में लुधियाना से शुरू किया था. उन्हें अपने करियर का पहला मेजर ब्रेक ब्लॉकबस्टर मूवी 'उमराव जान' से मिला था, जिसके गाने आज भी इंडस्ट्री में और लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं.
उमराव जान में बेहतर संगीत के लिए खय्यम को नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड के साथ ही कई पुरस्कारों से नवाजा गया था.