By  
on  

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तानी ट्रोलर को सिंगर अदनान ने दिया जवाब, कहा-'जिस पर तुम्हारा कोई हक नहीं है, उसमें अपनी नाक घुसाना बंद करो'

मशहूर सिंगर अदनान सामी ने गुरुवार को ट्विटर पर जब अपने फॉलोवर्स स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, तो उनके पाकिस्तानी फैन्स ने उन्हें ट्रोल करने लगे. इसी क्रम में अदनान ने भी पाकिस्तानी फैन को करारा जवाब दिया है, 

एक पाकिस्तानी शख्स ने ट्विटर पर अदनान को ट्रोल करते हुए कश्मीर पर सवाल किया. उसने लिखा 'अदनान सामी अगर हिम्मत है तो कश्मीर मुद्दे पर मैसेज करें और फिर देखें तेरा ये इंडिया तेरा क्या हाल करता है'. इस पर अदनान ने ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, 'जरूर.. कश्मीर भारत का एक अभिन्न हिस्सा है. जिस चीज पर तुम्हारा कोई हक नहीं है, उसमें अपनी नाक घुसाना बंद करो'. बताते चले कि भारत सरकार ने यहां से आर्टिकल 370 हटा दिया है. इसके बाद से ही पाकिस्तानियों में जबरदस्त बौखलाहट है.

इसके अलावा ट्विटर पर गुरुवार को एक ट्रोलर ने अदनान से पूछा कि उनके पिता कहां पैदा हुए और कहां मरे. इसके जवाब में सिंगर ने कहा, 'मेरे पिता 1942 में भारत में पैदा हुए, 2009 में भारत में ही मरे. आगे बोलो'.

'कभी तो नजर मिलाओ' और 'लिफ्ट करा दे' जैसे गानों के लिए भारत में मशहूर अदनान सामी कई सारे म्यूजिकल इंस्ट्रमेंट बजाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हमेशा कहा है कि उन्हें भारत से जो प्यार मिला है, वही उनके लिए सबकुछ है.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive