2018 में अजय देवगन ने नीरज पांडे के साथ प्रीरियड़ ड्रामा फिल्म 'चाणक्य' की अनाउंसमेंट की थी. इसके बाद जनता फिल्म को लेकर उत्साहित हो गई. चाणक्य को कौन नहीं जानता ? वो एक महान राजनीतिज्ञ और कूटनीतिज्ञ थे. एक लीडिंग डेली के अनुसार अजय देवगन अक्टूबर में चाणक्य की शूटिंग शुरू करेंगे. दुबई में फिल्म का लॉन्ग शेड्यूल होगा.
पिछले महीने ऐसी रिपोर्ट्स थी कि फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है.फिल्म का निर्देशन बेबी और स्पेशल 26 जैसी फिल्म बनाने वाले नीरज पांडे करेंगे। चाणक्य के जीवन को देखते हुए अब मेकर्स इसे दो पार्ट्स में बनाने पर विचार कर रहे हैं.
सोर्सेज के अनुसार नीरज काफी लंबे समय से चाणक्य के जीवन पर रिसर्च कर रहे हैं। वो और उनकी टीम फिल्म में ऐसी घटनाओं को लेकर आएंगे जिन पर पहले कभी ध्यान ना दिया गया हो. उनके जीवन के अलग-अलग पहलुओं को दर्शकों के सामने लाया जएगा. नीरज को लगता है कि एक फिल्म में चाणक्य के जीवन और सोच को समेटना मुश्किल होगा. लिए इसे दो भाग में बनाने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. सूत्र बताते हैं कि फिल्म के लिए अजय को अपने बाल मुंडवाने पड़ेंगे. उन्हें न सिर्फ अपने आधे बल मुंडवाने पड़ेंगे बल्कि अपने बॉडी पर भी काम करना होगा. अजय के पास फिलहाल दो फिल्में है. वो अभी तानाजी द : अनसंग वॉरियर की शूटिंग में व्यस्त हैं इसके बाद वह भुज द प्राइड की शूटिंग शुरू करेंगे.