बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘मिशन मंगल’ और अभिनेता जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर अभिनीत ‘बाटला हाउस’ ने सिल्वर स्क्रीन पर एक ही दिन दस्तक दी है, दोनों ही फिल्मों की दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी तारीफ की है, अब इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रेस की भी शुरुआत हो चुकी है.
15अगस्त पर रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' और जॉन अब्राहम की ‘बाटला हाउस’ की तीसरे दिन की कमाई सामने आ गई है. पहले दिन दोनों ही फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया. 'मिशन मंगल' ने पहले दिन 29.16 करोड़ की कमाई की थी और साथ ही साथ ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई. वहीं ‘बाटला हाउस’ ने पहले दिन 14.59 करोड़ की कमाई करते हुए अपने बॉक्स सफर की शुरुआत की थी, दूसरे दिन अक्षय कुमार की मिशन मंगल ने 17.28 करोड़ और बाटला हाउस ने 8.84 करोड़ की कमाई की थी.
#MissionMangal witnesses superb growth on Day 3... Multiplexes of metros + Tier-2 cities are rocking... Mass circuits witness growth and should put up big numbers today [Sun]... Thu 29.16 cr, Fri 17.28 cr, Sat 23.58 cr. Total: ₹ 70.02 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 18, 2019
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन को साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि ‘मिशन मंगल’ ने शनिवार को 23.58 करोड़ का कलेक्शन करते हुए तीन दिनों में कुल मिलाकर 70.02 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है, वहीं ‘बाटला हाउस’ कलेक्शन के मामले में मिशन मंगल से काफी पीछे नजर आ रही है, जॉन अब्राहम की फिल्म ने तीसरे दिन 10.90 करोड़ का कलेक्शन करते हुए कुल मिलाकर 35.29 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
#BatlaHouse shows substantial growth on Day 3... Has been appreciated and that is reflecting in its numbers, despite a strong opponent... Should witness solid growth today [Sun]... Thu 15.55 cr, Fri 8.84 cr, Sat 10.90 cr. Total: ₹ 35.29 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 18, 2019
'मिशन मंगल' मंगल ग्रह पर भारत के स्पेस मिशन की सच्ची कहानी है तो 'बाटला हाउस' 2008 में हुए 'बाटला हाउस' एनकाउंटर की कहानी पर आधारित है.
(Source-Twitter)