टीवी दुनिया की मशहूर शख्सियत एकता कपूर जल्द ही डिजिटल दुनिया में वेब सीरीज ‘मिशन ओवर मार्स’ एम.ओ.एम लेकर आ रही हैं, इस वेब सीरीज में साक्षी तंवर, मोना सिंह, पॉलोमी घोष और निधि सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस वेब सीरीज के टीजर और प्रोमो भी रिलीज ही चुके हैं.
जहां डिजिटल दुनिया में एकता कपूर की वेब सीरीज ‘मिशन ओवर मार्स’ दस्तक देने वाली है, वहीं सुपरस्टार अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर ‘मिशन मंगल’ ने 15 अगस्त को ही सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दे दी है, फिल्म ‘मिशन मंगल’ को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार से नवाजा भी है, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है.
अब बॉलीवुड फिल्म ‘मिशन मंगल’ और अपनी वेब सीरीज ‘मिशन ओवर मार्स’ पर बात करते हुए एकता कपूर ने कुछ दिलचस्प बातें बताईं हैं, लीडिंग डेली से बात करते हुए जब उनसे सवाल किया गया कि क्या एक विषय होने के कारण उनकी वेब सीरीज को नुकसान हो सकता है, इस सवाल के जवाब में एकता कपूर ने कहा कि ‘इस तरह की चीजें यूनाइटेड स्टेट्स में होती हैं जहां शो, फिल्में और डाक्यूमेंट्री भी एक ही सब्जेक्ट में बनती हैं और लोग सभी देखते हैं, मेरे हिसाब से इस सच्ची कहानी को भी जितने लोग, जितने माध्यम से देखें उतना अच्छा है. हमारे शो में हमने कुछ किरदारों को और बेहतर और मनोरंजन ढ़ंग से दिखाने की कोशिश की है, मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को ये वेब सीरीज काफी ज्यादा पसंद आएगी.’
(Source-India Today)