डायरेक्टर प्रशांत नील जिन्होंने 'KGF 1' को बनाकर फिल्मी दुनिया में हलचल मचा दी थी. अब वह एक बार फिर लीड रोल में यश के साथ 'KGF 2' के साथ लौट रहे हैं. यह पहले ही घोषित हो चुका है कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इस मोस्ट अवेटिंग फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे. अब खबर आ रही है कि संजय ने मैसूर में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है.
खबरों के अनुसार संजय शूटिंग के लिए ललिता महल पैलेस होटल में होंगे. इस शूट के लिए एक हफ्ते का समय बताया गया है. हालांकि फिल्म के कलाकारों और अन्य टीम मेंबर्स ने यह सुनिश्चित किया है कि फिल्म की शूटिंग के बारे में कोई भी खबर जारी ना की जाए. इस विषय पर 'KGF 2' के निर्माताओं की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि संजय फिल्म के अपने हिस्से की शूटिंग कब करेंगे.
'KGF 2' के मेकर्स ने संजय का पहला लुक उनके जन्मदिन पर जारी किया था. एक्टर के पहले लुक को देखकर फैंस बहुत उत्साहित हो गए हैं. लोगो के लिए यह देखना और भी दिलचस्प होगा कि चैप्टर 1 में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत चुके यश के सामने संजय फिल्म में खलनायक के रूप में कौन सी चुनौती पेश करेंगे.
(Source: Times of India)