बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ ने बॉक्स ऑफिस पर 12 जुलाई कि दस्तक दी थी, फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है, फिल्म के कंटेंट को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार से नवाजा है, अगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म नें 150 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है.
सुपर 30 रिलीज के 38 दिनों बाद भी ठीक कमाई करने में कामयाब दिख रही है, फिल्म ने पहले सप्ताह में 75.85 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 37.86 करोड़, तीसरे सप्ताह में 17.94 करोड़, चौथे सप्ताह में 9.60 करोड़ और पांचवे सप्ताह में 5.33 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. यह वीकेंड भी फिल्म के लिए अच्छा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सुपरहिट फिल्म ने रविवार को 150 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है .
रितिक रोशन की इस फिल्म के कलेक्शन में ‘बाटला हाउस’ और मिशन मंगल के रिलीज होने के बाद काफी ज्यादा फर्क पड़ा है.
विकास बहल के निर्देशन में बनी ये फिल्म मैथमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जो पिछड़े पृष्ठभूमि के बच्चों को मुफ्त में आईआईटी की तैयारी करवाते हैं.
(Source-Peeping moon)