By  
on  

महाराष्ट्र बाढ़ पीड़ितों की मदद को लिए सामने आये अमिताभ बच्चन, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा 'धन्यवाद'

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बाढ़ प्रभावित महाराष्ट्र में पुनर्वास कार्य में सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का योगदान दिया है. बता दें कि अमिताभ ने इससे पहले किसानों के कर्ज का भुगतान करने के अलावा, असम के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्वास कार्य के लिए योगदान दिया था.

ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमिताभ बच्चन को अपने ट्विटर हैंडल द्वारा एक ट्वीट शेयर कर उनके उदार योगदान के लिए धन्यवाद किया.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "अमिताभ बच्चन जी के आगे आने और ₹51,00,000 #CMReliefFund #MaharashtraFloods के योगदान देने के लिए धन्यवाद. यह कोल्हापुर, सांगली और सतारा जैसे बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए हमारे पुनर्वास प्रयासों में मदद करने और योगदान करने के लिए बहुत से लोगों को प्रेरित करेगा. @SrBachchan"

(यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के बाद अब सामने आया 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' से चिरंजीवी और सुदीप का फर्स्ट लुक)

वहीं, वर्कफ्रोंट पर अमिताभ बच्चन टीवी पर फिर 'कौन बनेगा करोड़पति' का अगला सीजन होस्ट करते नजर आने वाले हैं. बता दें की यह शो का 11वां सीजन होगा, जिसे लेकर एक्टर के साथ-साथ दर्शक भी उत्साहित हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive