बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार करण जौहर अपनी फिल्मों को लेकर तो हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं, दर्शकों को भी करण की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है, करण जौहर एक पीरियड ड्रामा फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम ‘तख्त’ है, इस मल्टी स्टारर फिल्म की शरुआत इस साल होने वाली थी, लेकिन अब ये अगले साल शुरू होगी, इसके पीछे कई रिपोर्ट्स में करण जौहर की पिछली फिल्म ‘कलंक’ की असफलता को वजह बताया गया है.
अब इस मामले में खुद करण जौहर ने अपना पक्ष रखा है, राजीव मसंद से बातचीत करते हुए करण जौहर ने कहा है कि ‘कई लोग ये कह रहे हैं कि मैंने ‘कलंक’ की असफलता के कारण ‘तख्त’ को बंद कर दिया है, ऐसा कुछ नहीं है, क्या मैं इतना पागल हूं कि इतनी बड़ी ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म को बिना रिसर्च के शुरू करूंगा. हमने उसे सितंबर से फरवरी में मूव किया है, इसके पीछे कई कारण है, वो कुछ ऐसे हैं कि इतना बड़े सेट की तैयारी करना, स्टार्स की डेट इश्यू होना, तकनीकी विषय होना, पीरियड मूवी को ऐसे ही नहीं शुरू कर सकते हैं..’
करण जौहर ने आगे बोलते हुए कहा कि ‘आज कल सोशल मीडिया से सब कुछ पता चल जाता है, वहां मैंने देखा कि लोग ऐसी बातें कर रहें हैं कि ‘कलंक’ के कारण अब ‘तख्त’ नहीं बनेगी, तब मैं सोचता हूं कि एक फिल्म से दूसरी फिल्म को कैसे इफेक्ट पड़ सकता है. ‘तख्त’ ट्रैक में है और वो फरवरी में शुरू होने वाली है, हमारी पूरी टीम इस पर बहुत ज्यादा मेहनत भी कर रही है, मैं इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित भी हूं.’
करण खुद चाहते हैं कि फिल्म शुरू होने से पहले सभी कलाकार अपना होमवर्क पुख्ता तौर पर पूरा कर लें, इस फिल्म की कहानी औरंगजेब और उसके भाई दाराशिकोह के इर्द-गिर्द बुनी गई है.
फिल्म में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर और जान्हवी कपूर जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आने वाले हैं.
(Source-upclose)