बॉलीवुड स्टार नील नितिन मुकेश जो कि प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर 'साहो' में एक खलनायक की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, ने हाल ही में बताया कि वह फिल्म में रिप्लेस होने को लेकर चिंतित थे.
निल ने खुद इस बड़ी फिल्म का हिस्सा बनने पर बात करते हुए कहा, "भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक का हिस्सा बनने को लेकर रोमांचित हूं. यह एक विचार से रियल स्क्रीनिंग तक की यात्रा है." एक्टर ने बताया कि कैसे उन्हें यह रोल मिला, "एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान मेरी डायरेक्टर सुजीत के साथ मुलाकात हुई. उसके कुछ दनो बाद उन्होंने मुझे 'साहो' की स्क्रिप्ट सुनाई वह पसंद भी आई और मैंने झट से हां कह दिया."लेकिन तब नील घबरा गए थे कि देरी की वजह से उन्हें फिल्म से हटाया जा सकता है. "यह उस समय के आसपास की बात है जब 'बाहुबली' रिलीज हुई थी. इसके बाद (बाहुबली) एक बड़ी हिट बन गई, हमें दो साल तक इंतजार करना पड़ा क्योंकि प्रभास को दूसरी फिल्म की शूटिंग करनी थी. भले ही मैंने इस अवधि के दौरान अन्य फिल्में कीं, लेकिन मेरी एकमात्र चिंता यह थी कि मुझे साहो में रिप्लेस किया जा सकता है क्योंकि कई रिप्लेस हुए थे. सौभाग्य से, सुजीत ने अपनी बात रखी", एक्टर ने हंसते हुए कहा.
(यह भो पढ़ें: फिल्म रिलीज से पहले ‘साहो’ की टीम ने प्रभास और श्रद्धा कपूर का नया पोस्टर किया जारी)
गौरतलब है कि प्रभास स्टारर 'साहो' में नील नितिन मुकेश के अलावा जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और टीनू आनंद जैसे सेलेब्स भी नजर आएंगे. फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में फिल्म की रिलीजिंग डेट बदलकर 30 अगस्त कर दी गई है.
(Source: Mid-Day)