By  
on  

नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म 'अंधाधुन' पर बोले डायरेक्टर श्रीराम राघवन, कहा- 'बहुत सारे बड़े स्टार्स ने फिल्म को ना कहा था'

निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म 'अंधाधुन' ने सभी अवॉर्ड फंक्शन्स में धूम मचा दी है.  नेशनल फिल्म अवॉर्ड में भी 'अंधाधुन' छाई रही और बेस्ट स्क्रीनप्ले अवॉर्ड जीता. साथ ही आयुष्मान खुराना को इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. लेकिन फिल्म के लिए आयुषमान पहली पसंद नहीं थे. इस विषय पर बात करते हुए श्रीराम ने बताया कि किस तरह यह फिल्म कई अलग-अलग एक्टर्स के हाथों से गुजरती हुई आयुष्मान के हाथ लगी. 

श्रीराम ने कहा, 'बहुत सारे बड़े एक्टर्स ने फिल्म को ना कहा. वे समझ नहीं पा रहे थे कि फिल्म कैसे चलेगी. उस समय, हमारे पास पूरी स्क्रिप्ट नहीं थी और अगर वे इस कहानी को समझ नहीं सकते हैं, तो यह ठीक ही है क्योंकि वे भूमिका के अनुरूप नहीं हैं'. उन्होंने आगे बताया कि इस किरदार के लिए उनके दिमाग में कई कलाकार थे, लेकिन आयुष्मान का नाम कभी सामने नहीं आया. खुद आयुष्मान ने श्रीराम को इस किरदार के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा. तब डायरेक्टर ने उनसे पूछा कि क्या वे पियानो बजा सकते हैं, तो एक्टर ने कहा कि जब वह गिटार बजाना जानते है तो यह भी सीख लेंगे. श्रीराम आगे कहते हैं एक बार जब फिल्म की कास्टिंग पूरी हो गई, तो उन्हें यकीन हो गया कि उन्हें वह मिल गया है, जिसकी उन्होंने कहानी में मांग की थी.


 

जब श्रीराम से शूटिंग की प्रक्रिया के बारे में पूछा गया की क्या कलाकारों और क्रू टीम पर एक डार्क फिल्म बन सकती है, तो उन्होंने कहा, मुझे यह क्रेजी जर्नी याद है कि हम सभी ने इसे जिया है. फिल्म अच्छी है और मैडनेस से भरी हुई भी. हम सचमुच इसे जी रहे थे, यह जैविक था और यह एक शानदार यात्रा थी'.

फिल्म 'अंधाधुन' में आयुष्मान खुराना के साथ तब्बू  और राधिका आप्टे की मुख्य भूमिका थी. करीब 32 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. बाद में इसे चीन में रिलीज किया गया जहां पर इसने करीब 335 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म न केवल हिट रही बल्कि इसके कलाकारों को खूब प्रशंसा मिली.

(Source: DNA)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive