By  
on  

खय्याम साहब के जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बॉलीवुड हुआ गमगीन

हिंदी सिनेमा में संगीत के पर्याय के रूप में मशहूर संगीतकार खय्याम का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया, इस संगीतकार ने सोमवार की रात फिल्म इंडस्ट्री के साथ इस दुनिया को अलविदा कह दिया, 'कभी कभी और 'उमराव जान जैसी फिल्मों को अपने सदाबहार संगीत से सजाने वाले खय्याम 92 वर्ष के थे. उन्होंने अपने पीछे बॉलीवुड में अपने गीतों के माध्यम से एक कारवां को छोड़ा है.

 संगीतकार खय्याम साहब के निधन के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड हस्तियों ने अपना दुख प्रकट किया है.

पीएम मोदी ने खय्याम साहब के निधन पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा, 'सुप्रसिद्ध संगीतकार खय्याम साहब के निधन से अत्यंत दुख हुआ है, उन्होंने अपनी यादगार धुनों से अनगिनत गीतों को अमर बना दिया. उनके अप्रतिम योगदान के लिए फिल्म और कला जगत हमेशा उनका ऋणी रहेगा, दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं.'

 

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा है कि ‘संगीत के क्षेत्र का एक दिग्गज, विनम्रता से भरी एक प्रशंसनीय रूह, जिसने कई फिल्मों में अपना योगदान दिया, कुछ मेरी अहम फिल्में हैं, गुजर गये, खय्याम साहब, यादगार संगीत जो उन्होंने बनाया, प्रार्थनाएं और संवेनाएं..’

 

फिल्मकार करण जौहर ने भी दुख जाहिर किया है.

 

आयुष्मान खुराना ने भी खय्याम साहब के लिए ट्वीट करते हुए श्रद्धांजली दी है

 

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने खय्याम साहब की याद में कई सारे ट्वीट किए हैं-

 

 

जावेद अख्तर ने भी ट्वीट करते हुए खय्याम साहब के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं-

 

 

(Source-Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive