हिंदी सिनेमा में संगीत के पर्याय के रूप में मशहूर संगीतकार खय्याम का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया, इस संगीतकार ने सोमवार की रात फिल्म इंडस्ट्री के साथ इस दुनिया को अलविदा कह दिया, 'कभी कभी और 'उमराव जान जैसी फिल्मों को अपने सदाबहार संगीत से सजाने वाले खय्याम 92 वर्ष के थे. उन्होंने अपने पीछे बॉलीवुड में अपने गीतों के माध्यम से एक कारवां को छोड़ा है.
संगीतकार खय्याम साहब के निधन के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड हस्तियों ने अपना दुख प्रकट किया है.
पीएम मोदी ने खय्याम साहब के निधन पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा, 'सुप्रसिद्ध संगीतकार खय्याम साहब के निधन से अत्यंत दुख हुआ है, उन्होंने अपनी यादगार धुनों से अनगिनत गीतों को अमर बना दिया. उनके अप्रतिम योगदान के लिए फिल्म और कला जगत हमेशा उनका ऋणी रहेगा, दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं.'
सुप्रसिद्ध संगीतकार खय्याम साहब के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने अपनी यादगार धुनों से अनगिनत गीतों को अमर बना दिया। उनके अप्रतिम योगदान के लिए फिल्म और कला जगत हमेशा उनका ऋणी रहेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2019
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा है कि ‘संगीत के क्षेत्र का एक दिग्गज, विनम्रता से भरी एक प्रशंसनीय रूह, जिसने कई फिल्मों में अपना योगदान दिया, कुछ मेरी अहम फिल्में हैं, गुजर गये, खय्याम साहब, यादगार संगीत जो उन्होंने बनाया, प्रार्थनाएं और संवेनाएं..’
T 3262 - .. a legend in music .. a soft spoken amiable soul .. one that contributed to several films and some of the more important ones of mine .. passes away .. KHAYAM sahib .. for all the memorable music he conducted and produced .. prayers condolences ️
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 19, 2019
फिल्मकार करण जौहर ने भी दुख जाहिर किया है.
RIP Khayyamsaab!!! Your music lives on......
— Karan Johar (@karanjohar) August 19, 2019
आयुष्मान खुराना ने भी खय्याम साहब के लिए ट्वीट करते हुए श्रद्धांजली दी है
RIP Khayyam saab.
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) August 19, 2019
दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने खय्याम साहब की याद में कई सारे ट्वीट किए हैं-
Khayyam sahab mujhe apni choti behen maante the. Wo mere liye apni khas pasand ke gaane banaate the.Unke saath kaam karte waqt bahut accha lagta tha aur thoda darr bhi lagta tha kyo ki wo bade perfectionist the.Unki shayari ki samajh bahut kamaal thi.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 19, 2019
Mahan sangeetkar Aur bahut nek dil insan Khayyam sahab aaj humare bich nahi rahe. Ye sunkar mujhe itna dukh hua hai jo main bayaa’n nahi kar sakti.Khayyam sahab ke saath sangeet ke ek yug ka anth hua hai.Main unko vinamra shraddhanjali arpan karti hun. pic.twitter.com/8d1iAM2BPd
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 19, 2019
जावेद अख्तर ने भी ट्वीट करते हुए खय्याम साहब के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं-
Khayyam saheb the great music director has passed away . He has given many all time great song but to make him immortal only one was enough “ voh subah kabhi to aayehi “
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) August 19, 2019
(Source-Twitter)