बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन जल्द ही भारतीय फुटबॉल पर आधारित फिल्म ‘मैदान’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. सोमवार की सुबह अजय ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए यह जानकारी दी थी. पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा था ‘भारतीय फुटबॉल का स्वर्णिम युग 1952-1962'. फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा फिल्म में अजय के अभिनय को लेकर अपनी अपनी राय दी है.
अमित ने खुलासा किया कि क्यों अजय इस फिल्म के लिए परफेक्ट है. उन्होंने कहा 'हम एक ईमानदार आदमी की कहानी बता रहे हैं, जो एक दलित व्यक्ति था और फुटबॉल को एक नए मुकाम तक ले गया. कुछ इसी तरह की जर्नी से अजय सर गुजरे हैं. इसके अलावा, वह एक ऐसे अभिनेता हैं जो आंखो से अलग-अलग भावनाओं को शुद्ध रूप से दिखा सकते हैं. इस किरदार के लिए उनकी ही जरुरत थी'.
#maidaankicksoff today! pic.twitter.com/hbkzd727rh
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 19, 2019
उन्होंने फिल्म की रिसर्च के बारे में बताते हुए कहा, 'हम कुछ खिलाड़ियों से मिले, जिनमें तुलसीदास बालाराम और Fortunato Franco शामिल थे, जो उस टीम से थे जिसे सैयद अब्दुल रहीम ने कोच किया था. हमने उनसे पर्याप्त जानकरी इकठ्ठा की है'.
अमित शर्मा की यह फिल्म प्रसिद्ध पूर्व खिलाड़ी सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जो 1950 में 1963 में अपनी मृत्यु तक एक भारतीय फुटबॉल कोच और भारतीय राष्ट्रीय टीम के प्रबंधक भी थे. अब्दुल रहीम को मॉर्डन इंडियन फुटबॉल का आर्किटेक्ट कहा जाता था. अब्दुल उस दौर के खिलाड़ी हैं जब भारतीय टीम नंगे पैर फुटबाल खेलती थी. अब्दुल रहीम हैदराबाद के रहने वाले थें और उनका जन्म साल 1909 को हुआ था.
फिल्म में नेशनल अवार्ड विजेता कीर्ति सुरेश भी अभिनय कर रही हैं. फिल्म को जी स्टूडियो और बोनी कपूर प्रेजेंट करेंगे. यह फिल्म आने वाले साल में रिलीज हो सकती है.
(Source: Mid-Day)