By  
on  

‘कहां लेकर जाना है पैसा’ अक्षय कुमार ने असम बाढ़ पीड़ितों की मदद करने पर दिया कुछ ऐसा जवाब

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल पर करती रहती हैं, उनकी हालिया रिलीज मूवी ‘मिशन मंगल’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं, फिल्म की दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी काफी ज्यादा तारीफ की है.

अक्षय कुमार अपनी देशभक्ति की फिल्मों के साथ साथ अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं, हाल ही में अक्षय कुमार ने असम में आई भीषण बाढ़ को लेकर 2 करोड़ रूपए दान किए थे. उन्होंने असम के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड और काजीरंगा नेशनल पार्क को 1-1 करोड़ रुपये दान में देने की घोषणा की थी.

हाल ही में अक्षय कुमार से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘भगवान ने उन पर काफी कृपा की है, उन्हें काफी पैसे दिए हैं, वैसे भी उन्हें पैसे लेकर कहां जाना है..’

लीडिंग डेली से बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि ‘असम बाढ़ की आ रही तस्वीरों ने उन्हें अंदर तक दुखी कर दिया था, मुझे एक फोटो ने काफी प्रभावित किया, जिसमें एक मां अपने बच्चे को कंधे पर बैठाकर बाढ़ के पानी से गुजर रही थीं, उनके चेहरे पर कोई दुख, तनाव नहीं दिख रहा था. ऐसी तस्वीरों को देखकर मैंने सोचा ये किसी के साथ भी हो सकता है, ये मेरा परिवार भी हो सकता है, हमें अपनी तरफ से जरूर मदद करनी चाहिए..’

अक्षय ने आगे कहा कि ‘मैंने बिना सोचे पैसे दिए थे, भगवान की कृपा है मुझ पर, कहां लेकर जाना है पैसा..’

 

(Source-Hindustan Times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive