By  
on  

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के पीछे कैसे हैं एंजल प्रिया का योगदान, निर्देशक ने खोला ये राज

आज के सोशल मीडिया के दौर में हर किसी का वास्ता कभी न कभी फेक प्रोफाइल से जरूर पड़ता है, लड़कों के बीच में फेक प्रोफाइल के तौर पर एक नाम काफी प्रचलित है, वो नाम है एंजल प्रिया का, आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म 'ड्रीम गर्ल' भी कुछ इसी तरह की कहानी दर्शाती हुई नजर आने वाली है.

अब लीडिंग डेली से बात करते हुए निर्देशक राज शांडिल्य ने फिल्म के आईडिया के बारे में बताया है, निर्देशक ने कहा है कि ‘जब मैं और सह-लेखक इस फिल्म के ऊपर काम करने की शुरुआत कर रहे थे तो हमारे दिमाग में सिर्फ फिल्म के जरिए लोगों का मनोरंजन करना था. हम बहुत से आईडिया के बारे में सोच रहे थे, हमने रियल लाइफ से भी काफी कुछ ढूंढने की कोशिश की थी.’

एंजल प्रिया ने कैसे ड्रीम गर्ल को इंस्पायर किया है, इस बारे में राज ने कहा कि ‘हम सभी को अपने जीवन में कभी न कभी इस नाम की फेक प्रोफाइल से रिक्वेस्ट आई है, सब जानते हैं कि इस नाम से लड़के ही एक दूसरे से मजाक करते रहते हैं. कई लोग तो इस तरह की फेक प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन चैटिंग भी करते हैं, इन्ही सब रियल लाइफ की घटना से हमने ये फिल्म तैयार की है, उम्मीद करते हैं कि दर्शकों का ये फिल्म काफी ज्यादा मनोरंजन करेगी.’

आयुष्मान के साथ इस फिल्म में नुसरत भरुचा भी हैं और यह फिल्म 13 सितम्बर 2019 को रिलीज होगी.

 

(Soure: Mid-Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive