बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘मिशन मंगल’ और अभिनेता जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर अभिनीत ‘बाटला हाउस’ ने सिल्वर स्क्रीन पर एक ही दिन दस्तक दी है, दोनों ही फिल्मों की दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी तारीफ की है, अब इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रेस की भी शुरुआत हो चुकी है.
अक्षय कुमार की मिशन मंगल ने रिलीज के पहले दिन गुरुवार को 29.16 करोड़, शुक्रवार को 17.28 करोड़, शनिवार को 23.58 करोड़, रविवार को 27.54 करोड़, सोमवार को 8.91 करोड़ और मंगलवार को 7.92 करोड़ की कमाई करते हुए कुल कलेक्शन 114.39 कर लिया है.
#MissionMangal is trending very well on weekdays... Should comfortably cross ₹ 127 cr in *extended* Week 1... Will challenge *lifetime biz* of #Kesari in Week 2... Thu 29.16 cr, Fri 17.28 cr, Sat 23.58 cr, Sun 27.54 cr, Mon 8.91 cr, Tue 7.92 cr. Total: ₹ 114.39 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2019
जॉन अब्राहम की ‘बाटला हाउस’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ‘मिशन मंगल’ पीछे छूटते हुए दिख रही है, बाटला हाउस ने रिलीज के पहले दिन गुरुवार को 15.55 करोड़, शुक्रवार को 8.84 करोड़, शनिवार को 10.90 करोड़, रविवार को 12.70 करोड़, सोमवार को 5.05 करोड़, मंगलवार को 4.78 करोड़ के साथ कुल मिलाकर 57.82 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
#BatlaHouse is steady on weekdays... With no major opposition next week [till #Saaho], should continue to collect well... 15.55 cr, Fri 8.84 cr, Sat 10.90 cr, Sun 12.70 cr, Mon 5.05 cr, Tue 4.78 cr. Total: ₹ 57.82 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2019
दोनों ही फिल्में सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं, लेकिन कंटेंट एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है. बाटला हाउस को निखिल आडवाणी ने और मिशन मंगल को जगन शक्ति ने निर्देशित किया है.
(Source-Twitter)