By  
on  

राजकुमार राव और मौनी रॉय की 'मेड इन चाइना' की इस दीवाली 'हाउसफुल 4' और 'सांड की आंख' से होगी टक्कर

इस साल की दिवाली बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाली है. जी हां, एक तरफ अक्षय कुमार की मल्टी-स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' दिवाली के एक दिन पहले 26 अक्टूबर को रिलीज हो रही है, वहीं, दूसरी तरफ तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर 'सांड की आंख' को 25 अक्टूबर की रिलीज डेट मिल गई है. इसी बीच आ रही खबर के मुताबिक, राजकुमार राव और मौनी रॉय की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मेड इन चाइना' भी इस दिवाली रिलीज होने वाली है.

इससे पहले, 'मेड इन चाइना' की रिलीज की तारीख 30 अगस्त रखी गयी थी, ताकी प्रभास की फिल्म 'साहो' के साथ उसका बॉक्स ऑफिस पर क्लैश न हो. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मेड इन चाइना' के मेकर्स ने फिल्म को 25 अक्टूबर को दिवाली के सप्ताह में रिलीज करने का फैसला किया है.

(यह भी पढ़ें: राजकुमार राव और मौनी रॉय स्टारर 'मेड इन चाइना' के Wrap up के बाद की देखिए मस्तीभरी तस्वीरें)

फिल्म के डेवलपमेंट से करीब सूत्रों का कहना है, "कुछ समय पहले एक मीटिंग हुई थी, मैडॉक फिल्म्स और इसके अन्य पार्टनर्स जीओ स्टूडियोज और एएए फिल्म्स के टीम्स के बीच. उन्होंने मीटिंग में महसूस किया कि इस फिल्म को लाने के लिए दिवाली सही समय रहेगा. उस समय सभी का मूड उत्साहित होता है और 'मेड इन चाइना' एक सही फिल्म होगी जिसे दर्शक देखना चाहेंगे."

इस फिल्म को दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स के साथ-साथ जीओ स्टूडियोज और एएए फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश के बारे में बात करते हुए सूत्र का कहना है, " 'हाउसफुल 4' सभी मामलों में हाल के समय की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. लेकिन दिवाली भी एक बहुत बड़ा त्योहार है और दो फिल्में आसानी से उस दौरान चल जाएंगी. 'मेड इन चाइना' एक यथोचित बजट और सीमित स्क्रीन में भी बनाए रखने और उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रबंधन कर सकती है.

(Source: indiatoday)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive