By  
on  

अपने डिजिटल डेब्यू 'बार्ड ऑफ ब्लड' पर बोलें इमरान हाशमी, कहा- 'इस मंच पर एक्सपेरिमेंटल आईडिया को आजमा सकते हैं'

एक्टर इमरान हाशमी डिजिटल दुनिया में नेटफ्लिक्स के साथ अपने पहले प्रोजेक्ट की घोषणा करने के लगभग एक साल बाद 'बार्ड ऑफ ब्लड' के साथ ऑडियंस को सरप्राइज करने के लिए तैयार हैं. एक न्यूज पोर्टल के साथ हाल में ही हुए इंटरेक्शन में एक्टर ने वेब शो में अपने किरदार पर प्रकाश डालते हुए कई दिलचस्प बातें बताई हैं.

इमरान ने कहा, 'आप पहली बार मुंबई में एक प्रोफेसर के रूप में कबीर आनंद को स्पॉट करेंगे, कॉलेज में शेक्सपियर को पढ़ाते हुए. लेकिन` फिर एक निश्चित परिस्थितयों के कारण प्रोफेसर को उसकी मर्जी के खिलाफ जंग के मैदान में खींच लिया जाता है'. इमरान ने आगे बताया कि उनका किरदार एक पूर्व जासूस का है जिसने बंदूकें चलाना  छोड़ दिया है और पंचगनी के दूरदराज के पहाड़ों में एक प्रोफेसर के रूप में शांतिपूर्ण जीवन बिता रहा है. लेकिन पीएमओ के एक कॉल ने उसे बलूचिस्तान के इलाके में वापस भेज दिया, जहां उसे चार भारतीय खुफिया विंग (IIW) अधिकारियों को बचाना है. 

एक्टर के हिसाब से उनका किरदार बैकस्टोरी से भी जुड़ता है. जिसमें शोभिता धुलिपला, कीर्ति कुल्हारी और विनीत कुमार सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. इमरान के अनुसार उनके लिए लिए कोई भी सब्जेक्ट ऑफ-लिमिट नहीं किया गया है. उन्होंने आगे कहा 'मैंने हमेशा माना है कि फिल्मों में बिजनेस नेचर के कारण, कुछ स्टीरियोटाइप्स हैं जिनका पालन करना होता है. लेकिन यहां ऐसा नहीं है. यहां हम एक अच्छे और एक्सपेरिमेंटल आईडिया को आजमा सकते हैं. मैं शायद नेटफ्लिक्स के माध्यम से अपने मीडिया का 80 से 90 फीसदी से अधिक इस्तेमाल करता हूं'.

'बार्ड ऑफ ब्लड' जो लेखक बिलाल सिद्दीकी की किताब पर आधारित एक वेब सीरीज है. यह शो शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. डायरेक्टर रिभु दासगुप्ता ने इसे निर्देशित किया है. शो का ट्रेलर ऑनलाइन आज रिलीज किया जाएगा.

(Source: Mid Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive