अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू अभिनीत मल्टी स्टारर फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक अलग ही रुतवा दिखाया है, फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया है, फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अभी तक शानदार रहा है, फिल्म दर्शकों को तो पसंद आ ही रही है, साथ ही साथ बच्चों के मन में गहरा असर छोड़ रही है.
इसका ताजा उदाहरण ट्विटर पर देखने को मिला जब एक ट्विटर यूजर ने फिल्म को धन्यवाद कहते हुए लिखा कि फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने मेरे 7 साल के बेटे के अंदर गहरा असर छोड़ा है, अब वो भी स्पेस साइंटिस्ट बनना चाहता है. उस यूजर ने फिल्म का धन्यवाद भी प्रकट किया है.
इसके बाद उसी ट्वीट को फिल्म ‘मिशन मंगल’ के स्टार अक्षय कुमार और तापसी पन्नू ने रीट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है, अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘ये शानदार है, भविष्य के वैज्ञानिक को शुभकामनाएं, अच्छा लगा ये जानकर कि फिल्म का असर हो रहा है..’
This is amazing! Glad to know about this future scientist and learn about his Mission Mangal ️ Wishing him all the very best :) https://t.co/dpBwmiasdu
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 22, 2019
तापसी पन्नू ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘इससे बढ़कर कोई सफलता नहीं हो सकती, अब इसके लिए शब्द भी नहीं हैं..’
This is beyond words! Not a bigger success than this ️ #MissionMangal https://t.co/fQ89WiCRhV
— taapsee pannu (@taapsee) August 22, 2019
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) के मिशन मार्स प्रोजेक्ट पर आधारित ये फिल्म वैज्ञानिकों के चारों ओर घूमती दिखाई देती है, जिन्होंने रॉकेट तैयार कर इस असंभव मिशन को पूरा किया था. फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन, शरमन जोशी और एच.जी. दत्तात्रेय ने मुख्य भूमिका अदा की है.
(Source-Twitter)