By  
on  

31 साल बाद रिलीज हो रही है गुलजार की फिल्म 'लिबास', नसीरुद्दीन शाह संग नजर आएगी शबाना आजमी की जोड़ी

गुलजार के 83 वें जन्मदिन पर उनके फैंस को 'लिबास' के रूप में एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. जी हां, आज से 31 साल पहले बनी फिल्म 'लिबास' इस साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. 

गुलजार की इस फिल्म को 1988 में बनाया गया था, लेकिन फिल्म को बड़े पर्दे पर कभी रिलीज नहीं किया गया. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं. बता दें कि इस फिल्म को गुलजार ने अपनी लघु कहानी सीमा पर आधारित है. 

(यह भी पढ़ें: फिल्म 'शीर कुर्मा' में मॉडर्न मदर-इंडिया का किरदार निभाएंगी शबाना आजमी)

फिल्म की कहानी थिएटर निर्देशक सुधीर (शाह) और उनकी अभिनेता पत्नी सीमा (आजमी) के इर्द-गिर्द घूमती है. उनका जीवन पिक्चर परफेक्ट नजर आता है, लेकिन दिखावे की दुनिया में दिखावे अक्सर भ्रमित करने वाले होते हैं.

फिल्म में राज बब्बर, सुषमा सेठ, उत्पल दत्त, अन्नू कपूर और सविता बजाज भी हैं. वहीं, फिल्म की संगीत की रचना गुलजार के लगातार सहयोगी आरडी बर्मन द्वारा की गई हैं.

बता दें कि 'लिबास' को विकास मोहन द्वारा प्रोड्यूस किया गया था, जिसके रिलीज होने का सपना उनके बेटों अमूल विकास मोहन और अंशुल विकास मोहन द्वारा महसूस किया जाएगा.

(Source: PTI)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive