बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की आने वाली एक्शन फिल्म 'वॉर' साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. बता दें कि फिल्म का टीजर रिलीज हो चूका है, जिसे दर्शकों द्वारा बड़े पैमाने पर पसंद किया गया है. रितिक और टाइगर को एक फ्रेम में लड़ते हुए देखना, एक्टर्स के फैंस के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. ऐसे में दर्शक अब फिल्म के ट्रेलर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, एक जाने माने अखबार के रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को कैंसिल करने का फैसला किया है, क्योंकी उन्होंने महसूस किया कि यह फिल्म के विज़ुअल स्केल और माइंडब्लोइंग जॉ-ड्रॉपिंग एक्शन कोरियोग्राफी से मेल नहीं खाएगा.
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अखबार से कहा है, "हां, यह जानकारी सही है. टीम ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए विजुअल स्पेक्टकल क्रिएट करने की बहुत कोशिश की, लेकिन अब उन्हें यह अंदाजा हो गया है कि यह ट्रेलर फिल्म के पैमाने पर खरा साबित नहीं हो पाएगा. इस तरह की फिल्म के लिए एक ऐसे इवेंट की जरूरत होती है, जिसमें आप ऑडियंस से किए सभी वादे पूरे कर सकें और इस इवेंट के लॉजिस्टिक्स प्वाइंट ऑफ व्यू के हिसाब से स्पेक्टकल क्रिएट करने में कामयाब नहीं हो पाया. इसलिए हम लोगों ने इस आइडिया को खारिज कर दिया और ऑडियंस को सिर्फ टीजर्स के विजुअल्स दिए हैं. हम लोग ट्रेलर के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. यह फिल्म हमारे लिए एक बहुत बड़ी प्रॉपर्टी है और हम उम्मीद करते हैं कि यह फिल्म लोगों को पसंद आएगी."
(यह भी पढ़ें: रितिक रोशन बने अगस्त 2019 में दुनिया के मोस्ट हैंडसम मैन, पहले स्थान पर बनाई जगह)
'वॉर' को हॉलीवुड की एक्शन फिल्म्स के बराबर माना जा रहा है. जहां फिल्म के टीजर में सिर्फ कुछ एक्शन सीन्स की झलक देखने मिल रही है, वहीं ट्रेलर में पहले कभी नहीं देखा गया एक्शन स्टंट दिखाने का वादा किया गया है. फिल्म का पैमाना काफी बड़ा है, इसकी शूटिंग 7 देशों और 15 अलग-अलग शहरों में की गयी है. जिसमें आर्कटिक सर्कल भी शामिल हैं. इस फिल्म में वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने अपने प्रोडक्शन बैनर यश राज फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया है. फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने की उम्मीद है.
(Source: DNA)