By  
on  

अक्षय खन्ना स्टारर 'सेक्शन 375' के खिलाफ कोर्ट में दायर हुई याचिका, एक्टर सहित फिल्म के प्रोड्यूसर्स को जारी हुआ समन

अक्षय खन्ना और ऋचा चढ्ढा स्टारर 'सेक्शन 375' कानूनी विवादों में फंसती हुई नजर आ रही हैं. सोमवार 26 जुलाई को पुणे सिविल कोर्ट में वहां के सिटी-बेस्ड वकील ने एक याचिका दायर की है. जिसमें यह आरोप लगाया है कि फिल्म में धारा 164 (CrPC) की प्रक्रिया को गलत ढंग से पेश किया गया है. 

वकील ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फिल्म के प्रोमो को आधार बनाकर यह कहा है कि यह प्रोमो अदालत की प्रक्रिया की पूरी तरह से गलत व्याख्या कर रहा है. प्रोमो में कोर्ट रूम में रेप सर्वाइवर के साथ दर्शाए गए ऑब्जेक्शनल और वल्गर सवालों वाले दृश्यों को लेकर याचिका में कहा गया है कि इस तरह के दृश्य रियल लाइफ रेप विक्टिम्स पर गलत प्रभाव डालेंगे जो अक्सर डर की वजह से FIR दर्ज ही नहीं करवाते हैं. याचिका में यह भी कहा गया है कि इस तरह के सवाल कभी भी ओपेन कोर्ट में नहीं पूछे जातें हैं. 

वकील वाजेद खान बिदकर और एक अन्य छात्र अमरजीत म्हास्के ने याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. इस केस में एक्टर अक्षय खन्ना, फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगल पाठक और अभिषेक मंगल पाठक को जिम्मेदार माना गया है और याचिका को सुनने के बाद कोर्ट ने इन तीनो को ही समन जारी कर कोर्ट में फिल्म की रिलीज के पहले ही पेश होने को कहा है. 

फिल्म में अक्षय और ऋच्चा वकील की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अजय बहल ने किया है. यह फिल्म धारा 375 के दुरुपयोग पर आधारित है. जिसे भारत में बलात्कार विरोधी कानून के रूप में भी जाना जाता है.

(Source: Pune Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive