अभिनेत्री विद्या बालन की हालिया रिलीज मूवी ‘मिशन मंगल’ सिल्वर स्क्रीन पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, फिल्म में विद्या ने वैज्ञानिक की भूमिका अदा की थी. अब वो मानव कंप्यूटर के नाम से मशहूर गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक में काम करने वाली हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में विद्या ने बताया कि उन्होंने इस किरदार को क्यों चुना, इसके जवाब में विद्या ने कहा कि ‘वो एक मात्र कंप्यूटर हैं, जिनके पास कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर है..’
इस इंटरव्यू में विद्या ने इस बारे में भी बताया कि अब क्यों असल लोग और सच्ची घटना के ऊपर ज्यादा फिल्में बन रही हैं. इस बारे में विद्या ने कहा कि ‘काफी समय तक सिनेमा में फैंटेसी वर्ल्ड को दिखाया गया है, अब हम अपने आपको हीरो और हीरोइन के तौर पर देखना चाहते हैं, मेरी जिंदगी आम हो सकती है, लेकिन मेरी कहानी का मैं ही हीरो हूं. कोई भी सामान्य आदमी अगर कुछ विशेष करता है तो आज के दौर का सिनेमा उसे दिखाएगा..’
विद्या ने आगे कहा कि ‘दर्शकों के फिल्में देखने का नजरिया भी अब बदलता जा रहा है, लोग अपने जैसे लोगों की कहानी जानना चाहते हैं, जिन्होने जीवन में अपनी मेहनत से कुछ अलग किया हो, इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि इस तरह की फिल्में अब बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस भी कर रही हैं.’
(Source: DNA)