दर्शकों के बीच अपनी फिल्म 'सुपर 30' से हलचल मचाने के बाद रितिक रोशन फिल्म की सफलता के बाद से सातवें आसमान पर हैं. ऐसे में रितिक ने हाल ही में 'सुपर 30' जैसी फिल्म चुनने के पीछे अपने दृष्टिकोण के बारे में बात की है. उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150.43 करोड़ की शानदार कमाई की है. इसे एक्टर द्वारा बॉक्स ऑफिस पर होने वाली कमाई के मापदंडों के आधार पर नहीं बल्कि 'सुपर 30' की खूबसूरत कहानी के कारण पसंद किया गया था.
रितिक हमेशा से अच्छी कहानियों को सिल्वर स्क्रीन पर लेकर आने के लिए जाने जाते हैं. एक्टर बॉक्स ऑफिस की संख्या को ध्यान में रखते हुए फिल्मों का चयन नहीं करते हैं, क्योंकि एक्टर के लिए फिल्म की कहानी ज्यादा मायने रखती है. इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, "बॉक्स ऑफिस नंबर कुछ स्तर तक अहमियत रखते हैं क्योंकि यह आपकी फिल्म देखने वाले लोगों का एक सीधा संकेत होता है, लेकिन मैं अपनी स्क्रिप्ट को ध्यान में रखते हुए नहीं चुनता कि यह 100 करोड़ को पार कर पाएगी या नहीं. यह महत्वपूर्ण है कि फिल्म जनता के साथ जुड़ती है और उनका मनोरंजन करती है. 100 करोड़ के निशान को पार करना केक के ऊपर केवल चेरी है."
(यह भी पढ़ें: War Trailer: टाइगर श्रॉफ और रितिक रोशन के बीच शुरू हुआ जबरदस्त एक्शन सीन)
बता दें कि 'सुपर 30' को दर्शकों से उत्कृष्ट समीक्षा मिली है. फिल्म में रितिक रोशन के अलावा मृणाल ठाकुर, आदित्य श्रीवास्तव, अमित साध, नंदीश सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार नजर आ चुके हैं.
(Source: PeepingMoon)