रणधीर कपूर और ऋषि कपूर, पूरे कपूर परिवार के साथ आरके स्टूडियो में गणेश उत्सव का आयोजन करते थे. लेकिन आरके स्टूडियो के बिक जाने के बाद इस बार इस उत्सव की गूंज सुनाई नहीं देगी. बताते चले कि आरके स्टूडियो में भयंकर आग के बाद हुए नुकसान के बाद इसे बेच दिया गया था. रणधीर कपूर ने इस बार गणेश उत्सव को लेकर कहा है कि कपूर परिवार यह सेलिब्रेशन करने में असमर्थ है.
न्यूज पोर्टल टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रणधीर ने कहा, 'यह हमारे लिए आखिरी गणेश चतुर्थी उत्सव था. आरके स्टूडियोज ही नहीं रहा… तो अब इस त्योहार को कहां करेंगे? पापा (राज कपूर) ने 70 साल पहले यह परंपरा शुरू की थी और वह गणेश को बहुत प्यार भी करते थे. लेकिन अब, हमारे पास ऐसी कोई जगह नहीं है जहां हम इन उत्सवों को आयोजित कर सकें. जैसे की हम हर बार आरके स्टूडियो में करते थे. हम सभी बप्पा से बहुत प्यार करते हैं और उन पर अटूट विश्वास रखते हैं, लेकिन मुझे लगता है, हम इस परंपरा को अब आगे नहीं बढ़ सकते'.
लगभग 71 साल पुरानी कपूर खानदान की यह धरोहर को गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीदा है. राज कपूर ने लगभग 70 साल पहले मुंबई के चेंबूर इलाके में इस विरासत की शुरुआत की थी. आरके स्टूडियो 1948 में बनकर तैयार हुआ था. 70 और 80 के दशक में इस स्टूडियो ने बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैं. उस दौर में इस स्टूडियो को फिल्म शूट के लिए टॉप शूटिंग लोकेशन्स में गिना जाता था. आरके स्टूडियो का जाना उस जमाने की फिल्मों और राज कपूर के फैंस के लिए भी बेहद दुखद अनुभव रहा है.
(Source: Times of India)