2019 लोकसभा चुनाव से उर्मिला मातोंडकर ने राजनीति की दुनिया में कदम रखा. उर्मिला ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली मातोंडकर ने यहां पत्रकारों से कहा, 'सवाल केवल अनुच्छेद 370 हटाने का नहीं है. यह अमानवीय तरीके से किया गया. गौरतलब है कि मातोंडकर चुनाव हार गयी थीं. उन्होंने कहा, 'मेरे सास-ससुर वहां रहते हैं. दोनों को डायबीटिज है, हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत है. आज 22वां दिन है, न तो मैं और न ही मेरे पति उनसे बात कर पाए हैं. हमें कोई अंदाजा नहीं है कि क्या उनके पास घर में दवाएं उपलब्ध हैं या नहीं.'
उर्मिला ने अनुच्छेद 370 को अमानवीय बताया. एक्ट्रेस ने कहा, "सवाल ये नहीं है कि अनुच्छेद 370 हटाया गया, लेकिन इसे अमानवीय तरीके से अंजाम दिया गया." अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में कम्युनिकेशन ब्लैकआउट की वजह से कई लोग अपने घरवालों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. उर्मिला ने बताया कि उनके सास-ससुर दोनों शारीरिक तौर पर फिट नहीं हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे सास-ससुर दोनों डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं. 22 दिनों से ना मैंने ना मेरे पति ने उनसे बात की है. हमें कोई क्लू नहीं कि उनके पास दवाई है भी या नहीं.'