एक टीचर ने कहा था कि तुम सिर्फ अपने पापा के चेक लिख सकते हो और कुछ नहीं कर सकते: करण देओल
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं, इस फिल्म का निर्देशन सनी देओल नें किया है, फिल्म से अभिनेत्री सहर बाम्बा भी बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत करने जा रही हैं.
अब करण देओल का एक इंटरव्यू काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, इसको ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे नें अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है, इस ब्लॉग में करण देओल ने अपने बचपन के दिनों को याद किया है, साथ ही साथ करण देओल ने ये भी बताया है कि कैसे स्कूल में दूसरे बच्चे उनका मजाक उड़ाया करते थे.
करण देओल ने बताया है कि ‘मेरे स्कूल के दिनों की मुझे जो पहली याद है वो है जब मैं फर्स्ट ग्रेड पर था, स्कूल स्पोर्ट्स कम्पटीशन में मैंने भाग लिया था, मैं वहां खड़ा था, तभी कुछ बड़े बच्चे आए और मुझे ऊपर उठा दिया, फिर नीचे पटक दिए, और कहने लगे, क्या तुम सच में सनी देओल के लड़के हो, तुम फाइट बैक भी नहीं करते हो, तब मैं काफी असहज हुआ था.’
करण देओल ने आगे बताया कि ‘वहां मेरे लिए समय बिलकुल आसान नहीं था, कई सारे बच्चे मेरा मजाक बनाया करते थे, यहां तक कि टीचर्स भी, एक बार क्लास के बीच में एक टीचर मेरे पास आकर बोले कि तुम बस अपने पिता के चेक लिख सकते हो, इससे ज्यादा तुम और कुछ नहीं कर सकते, तब मेरा दिल टूट गया था.’
इसके साथ ही करण देओल ने अपनी मां को धन्यवाद दिया है कि उन्होंने मेरा हमेशा साथ दिया है और मुझे हिम्मत दी है.