By  
on  

Ganesh Chaturthi 2019: शाहरुख खान से लेकर रितिक रोशन तक स्टार्स ने किया है गणपति बप्पा के इन गानों पर डांस

गणेश चतुर्थी का त्योहार देश भर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्योहार भारतीय कैलेंडर के अनुसार अगस्त या सितंबर के महीने में आता है. लोग भगवान गणेश की पूजा करते हैं और इस तरह से त्योहार दस दिनों तक जारी रहता है, जिसमें लोग अपने घरों में गजानन का स्वागत करते हैं और उनकी मूर्ति की पूजा करते हैं. त्योहार से पहले तैयारी शुरू हो जाती है, जिसमें मंडप और पंडाल स्थापित किए जाते हैं, जिन्हें रोशनी और फूलों से सजाया जाता है. ऐसे में इस खास त्योहार के मौके पर चलिए हम आपको भगवान गणेश के कुछ बॉलीवुड में बने हिट गानों के बारे में बतातें हैं.

शाहरुख खान से लेकर रितिक रोशन तक सभी बप्पा के गानों की धुन पर झूम चुके हैं.

देवा श्री गणेशा - 'अग्निपथ'

'देवा श्री गणेशा', रितिक रोशन का किरदार अपने सहज और मंत्रमुग्ध कर देने वाले डांस मूव्स के जरिए भगवान गणेश का स्वागत करता है. अजय अतुल की जोड़ी द्वारा कंपोज्ड इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखा गया है. 

साड्डा दिल भी तू- 'एबीसीडी'

त्योहारों का मौसम है! पंडालों में हमारे प्रिय भगवान गणेश के स्वागत के लिए यह गाना भक्त बजाना पसंद करते हैं. 2013 में आई फिल्म 'एबीसीडी' का गाना साड्डा दिल भी तू बूढ़ों से लेकर बच्चों तक में खूब पसंद किया जाता है. 

मोरया रे - 'डॉन'

भक्तों के उत्साह को बढ़ाने वाला शाहरुख खान की फिल्म का गाना मोरया रे मुंबई की सड़कों पर होने वाले गणपति डांस के लिए एक सही चॉइस है. बता दें कि इस गाने को शंकर महादेवन ने गाया है.

सुख करता दुख हरता - 'अतिथि तुम कब जाओगे'

गणेशा पूजा में सुख करता दुख हारता आरती सभी जगहों पर भक्तो द्वारा की जाती है, ऐसे में फिल्म 'अतिथि तुम कब जाओगे' में इस आरती को खूबसूरत तरीके से गाया गया है.

गजानन - 'बाजीराव मस्तानी'

रणवीर सिंह स्टारर 'बाजीराव मस्तानी' का बेहद खूबसूरत गाना है गजानन. बता दें कि गजानन को सुखविंदर सिंह ने गाया और प्रशांत इंगोले ने लिखा है, साथ ही संजय लीला भंसाली ने इसका म्यूजिक दिया है.

बप्पा - बैंजो

विशाल ददलानी द्वारा गाया गया बप्पा गाने को विशाल और शेखर ने संगीत दिया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है.

देवा ओ देवा गणपति देवा- 'हम से बढ़कर कौन'

मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म 'हम से बढ़कर कौन' का गाना देवा ओ देवा गणपति देवा लोगों के बीच बहुत पसंद किया जाता है. इस गाने को किशोर कुमार, आशा भोसले ने अपनी आवाज से सजाया है.

यह त्योहार महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा और दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पूर्वी राज्यों ओडिशा में मनाया जाता है. महाराष्ट्र में, यह प्राथमिक त्योहारों में से एक है.

Peepingmoon की तरफ से सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.

(Source: Peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive