By  
on  

Ganesha Chaturthi 2019: श्रद्धा कपूर ने इस त्योहार पर याद किए बचपन के किस्से, शेयर की कई दिलचस्प बातें

गणपति उत्सव की धूम पूरे देश में है, इस उत्सव से बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं हैं. बॉलीवुड के तमाम सितारों की तरह श्रद्धा कपूर भी गणेश चतुर्थी का त्‍योहार बहुत चाव से मनाती हैं, ‘साहो’ की शुरुआती सफलता से उत्‍साहित और ‘छिछोरे’ की रिलीज के इंतजार के बीच श्रद्धा कपूर ने लीडिंग डेली से बात करते हुए अपने बचपन की यादों को ताजा किया है.

गणेश चतुर्थी की यादों को ताजा करते हुए श्रद्धा कपूर ने लीडिंग डेली से अपने बचपन के दिनों को साझा किया है, अभिनेत्री ने बताया है कि वो इस त्यौहार में सलवार सूट पहनती हैं बल्कि उनकी मां और मौसी इस पूजा में  महाराष्‍ट्र‍ियन साड़ी पहनती हैं.

इसके साथ ही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर नें ये भी बताया कि पिछले कई सालों से इस त्यौहार में उनके घर में गणपति जी स्थापित किए जा रहे हैं. एक्ट्रेस ने आगे ये भी बताया कि इस पूजा में उनका पूरा परिवार एक साथ होता है.

वहीं ग्रैंड पैरेंट्स को याद करते हुए श्रद्धा कपूर ने कहा कि सबसे पहले मोदक उनको उनकी नानी ने दिया था, गणपति जी को घर लाने की परंपरा उन्‍होंने ही शुरू की थी, श्रद्धा कपूर के नाना एक बड़े शास्‍त्रीय गायक थे और इस त्‍योहार की शाम उनके यहां संगीत बैठक हुआ करती थी.

 

(Source-DNA)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive