By  
on  

प्लास्टि फ्री नेशन की मुहिम के लिए आगे आए 'कुली नंबर 1', जानिये वरुण धवन ने ऐसा क्या किया

फिल्म 'कुली नंबर 1' के रीमेक की शूटिंग में व्यस्त वरुण धवन ने फिल्म के सेट पर प्लास्टिक ना इस्तेमाल करने की मुहिम छेड़ी है. वरुण ने इस मुहिम के बारे में ट्विटर पर भी एक पोस्ट कर प्लास्टि फ्री नेशन में सबको अपना योगदान देने की अपील की थी. उन्होंने अपनी फिल्म के मेकर्स को भी इसमें समर्थन देने के लिए कहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाए. 

 

न्यूज पोर्टल मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार 'कुली नंबर 1' की यूनिट ने सेट पर मौजूद उपकरणों के प्लास्टिक कवर को भी बदल दिया है और उनकी जगह कपड़ो के कवर का इस्तेमाल हो रहा हैं. प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के साइन बोर्ड भी फिल्म के सेट पर कई स्थानों पर रखे लगाए गए हैं. 

फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने इस विषय पर कहा, 'सिनेमा सोसाइटी में बदलाव का वाहक है. इस मैसेज को शांत तरीके से फैलाना एक्साइटेड था. फिल्म के सेटों पर, प्लास्टिक की पानी की बोतलों का बहुद ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इससे अनावश्यक कचरा निकलता है. यह एक कदम कचरे को कम करने में सहायक है और रियूज और रीसायकल के मैसेज  को भी आगे बढ़ाएगा'. 

साल 1995 में बनी 'कुली नंबर 1' निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन ने किया था और वही फिल्म के रीमेक का भी निर्देशन कर रहे हैं.  वरुण के अपोजिट सारा अली खान अभिनय कर रही हैं. यह फिल्म 1 मई 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(Source: Mid Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive