By  
on  

रानू मंडल की लोकप्रियता पर बोलीं लता मंगेशकर, कहा 'नकल कला नहीं है'

भारत की कोकिला कंठ कही जाने वाली महान गायिका  लता मंगेशकर की तरह गाने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन हर कोई लता मंगेशकर नहीं हो सकता, क्यों की वह सिर्फ एक ही हैं. हाल ही में रानू मंडल का मामला सामने आया था, जिन्होंने लताजी के गाने 'एक प्यार का नगमा है' गाने के बाद एक अलग पहचान पाई.

इतना ही नहीं रानू मंडल के साथ हिमेश रेशमिया ने हाल ही में एक गाना रिकॉर्ड किया है, जो सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है. जिसके बाद रानू से जुड़ी कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर आनी शुरू हो गयीं, जिसमे से एक सलमान खान द्वारा रानू को 50 लाख का घर देना और 'दबंग 3' में गाना गाने का मौके देने की बात है. 

(यह भी पढ़ें: सच्ची प्रतिभा के कद्रदान बनें हिमेश रेशमियां, रानू मोंडल के साथ रिकॉर्ड किया पहला म्यूजिक सिंगल)

ऐसे में लताजी ने रानू को रातो रात मिली फेम पर बात करते हुए कहा, "अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुश किस्मत समझती हूं." इसके अलावा लताजी ने कहा, "लेकिन मुझे यह भी लगता है कि नकल सफलता के लिए एक विश्वसनीय और टिकाऊ साथी नहीं है. मेरे गाने गाकर या किशोरदा (कुमार), या (मोहम्मद) रफी साब, या मुकेश भइया या आशा (भोसले) के गाने गाकर इच्छुक गायक अल्पकालिक ध्यान आकर्षित कर सकते हैं. "लेकिन यह ज्यादा दिन तक नहीं रहता."

वह टेलीविजन पर आने वाले म्यूजिक शो में प्रतिभा चिंता महसूस करती हैं. "इतने सारे बच्चे मेरे गीतों को इतनी खूबसूरती से गाते हैं. लेकिन सफलता की पहली सीढ़ी के बाद उनमें से कितने को याद किया जाता है? मैं केवल सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल को जानती हूं."

वहीं लताजी ने नए गायकों को सलाह देते हुए कहा है कि वह ओरिजिनल रहें. 

(Source: IANS)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive