By  
on  

अभिनेता के तौर पर मैं नकल करने में विश्वास नहीं रखता हूं: बोमन ईरानी

अभिनेता बोमन ईरानी बहुत जल्द बड़े पर्दे पर फिल्म ‘झलकी’ में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के जीवन की घटनाओं पर आधारित फिल्म में उनका किरदार निभाने वाले हैं, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक ब्रह्मानंद सिंह की फिल्म ‘झलकी’ कैलाश सत्यार्थी के 1980 से चले आ रहे बचपन बचाओ आंदोलन पर आधारित है.

अभिनेता बोमन ईरानी नें फिल्मों में अभिनय के बारे में बात करते हुए लीडिंग डेली से बात की है, इस बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘झलकी’ के बारे में भी बात की है, बात करते बोमन ईरानी नें कहा है कि ‘एक्टर के तौर पर उनको नकल करना बिलकुल भी पसंद नहीं है..’

 कैलाश सत्यार्थी के किरदार की तैयारी पर बात करते हुए बोमन ने कहा कि ‘मैंने उनके काफी ज्यादा वीडियो यूट्यूब पर देखे हैं, अभिनय को लेकर मैं ये सोचता हूं कि अगर मैं कैलाश जी जैसे बात नहीं करता तो भी चलता है, लेकिन उनके किरदार को करने के लिए उनकी आत्मा को मुझे समझना होगा, उन्हें जीना होगा, मैं नकल करने में विश्वास नहीं करता हूं , उससे किरदार में जान नहीं आती है, मेरे हिसाब से अभिनेता को किरदार का होना पड़ता है..’

इसी के साथ अभिनेता बोमन ईरानी का ये भी कहना है कि वह व्यवसायिक सिनेमा की आलोचना नहीं करते हैं और उनका मानना है कि एक अभिनेता को संतुलित फिल्में करनी चाहिए,उसे कुछ फिल्में घर चलाने के लिए करनी होती हैं तो कुछ फिल्में अपने अंदर के कलाकार की संतुष्टि के लिए..’

 

 

(Source-Mid Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive