By  
on  

'छिछोरे’ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा ने अपने कॉलेज और स्कूल के दिनों के शरारती पलों को किया शेयर

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘छिछोरे’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म का कॉन्सेप्ट प्रमुख रूप से यंगस्टर्स को आकर्षित करने वाला है. निर्देशक नितेश तिवारी इसके जरिये कॉलेज और स्कूल के दिनों में की गई मस्ती या देसी अंदाज में कहे तो स्टूडेंट्स की मासूम छिछोरपंती को पर्दे पर उतारेंगे. फिल्म में अभिनय कर रहे सुशांत और वरुण शर्मा ने एक लीडिंग डेली से बात करते हुए अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों की चुलबुली यादें ताजा की.

सुशांत ने बताया कि जब वह दिल्ली में इंजीनियरिंग कर रहे थे, तब वह बिना सोचे-समझे शादियों में चले जाते थे, बस खाना खाने के लिए. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, 'उस समय, डांस फ्लोर और डीजे फैशन में आ गए थे और शादियों में लोग डांस करते थे. इसलिए हम डांस करते थे और मैं 40 से 50 बार से भी ज्यादा शादी के वीडियो में टैप किया गया था'.

वरुण ने खुलासा करते हुए बताया कि वह अपने स्कूल के दिनों में मां के हाथ के बने पराठे बेच दिया करते थे. एक्टर ने कहा, 'मेरी मां स्वादिष्ट आलू पराठे बनाती थी. अपने स्कूल के दिनों के दौरान, मैं एक पराठे को 5 रुपये में बेचता था क्योंकि मुझे कैंटीन के छोले भटूरे और कैंपा कोला बेहद पसंद थे. जैसा कि मेरी मां एक प्रोफेसर थी, कॉलेज जाने से पहले, वह पराठे मेरे लंच के लिए बनाती थी. एक दिन, उन्हें इस बारे में पता चला. फिर क्या, डांट पड़ी'. 

नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सुशांत और वरुण के अलावा श्रद्धा कपूर, शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, तुषार पांडे और नलनीश नील महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 6 सितम्बर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(Source: DNA)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive