एक्ट्रेस तापसी पन्नू ऑडियंस के बीच अपने अलग-अलग और उम्दा किरदारों के लिए जानी जाती हैं. डिफरेंट कंटेंट पर आधारित फिल्मों में अभिनय करने की वजह से बी-टाउन में भी अब वह एक बहु चर्चित अभिनेत्री हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'सांड की आंख' में तापसी 65 वर्षीय महिला का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने एक न्यूज पोर्टल के साथ हुई बातचीत में कहा है कि यह फिल्म ऑडियंस के लिए एक बेहतर अनुभव साबित होगी.
तापसी ने कहा, 'फिल्म के डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी एक शानदार निर्देशक हैं, और वह नहीं चाहते कि लोग यह सोचें कि फिल्म की नायिका नायक 65 साल की है तो उनके पास बताने के लिए एक दुखद कहानी ही होगी. आप वास्तव में महसूस करेंगे कि यह कितना कठिन और फिल्म की शूटिंग कैसे हुई होगी'. तापसी ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि इस फिल्म को भी व्यावसायिक रूप से आकर्षक तरीके से बनाया गया है.
तापसी ने एक एक्टर के रूप में फिल्म को लेकर होने वाली टेंशन पर बोलते हुए कहा, 'हम में से ज्यादातर लोगों को रिलीज के दबाव के कारण चिंता होती है, एक निश्चित तरीके से देखने के लिए, हर समय से सही रहने के लिए, इस तरह की चिंता की समस्या मौजूद रहती है. मैं इससे गुजर चुकी हूं और हम इसके बारे में कुछ कर भी नहीं सकते'.
'सांड की आंख' शार्प शूटर्स महिलाओं पर बनी पहली फिल्म है जिसमें तापसी के साथ भूमि पेडनेकर भी दमदार किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म आगामी 25 अक्टूबर को रिलीज होगी.
(Source: Deccan Chronicle)