एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने अपकमिंग कोर्ट रूम ड्रामा 'सेक्शन 375' में एक महिला वकील का किरदार निभा रही हैं. ऋचा को लगता है कि देश में महिला सरकारी वकीलों की कमी महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति संवेदनशीलता की कमी का कारण हो सकती है. यह बात उन्होंने न्यूज पोर्टल मिड-डे के साथ हुए इंटरव्यू में कही.
ऋचा ने कहा, 'सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए देश में अधिक महिला अदालतें स्थापित करने पर अपना काम कर रही है. इस तरह की अदालतों की अध्यक्षता महिला द्वारा भी की जाती है'. एक्ट्रेस इस तरह की पहल को सही दिशा में एक कदम मानती है. वह इंदिरा जयसिंग, पिंकी आनंद और करुणा नंदी जैसी फेमस महिला अधिवक्ताओं को रोल मॉडल भी मानती हैं.
ऋचा आगे कहती हैं कि कोर्ट रूम के अंदर महिलाओं की संख्या सीमित है. एक्ट्रेस को उम्मीद है कि यह प्रोफेशन यंग महिला वकीलों को अपनी तरफ अब आकर्षित करेगा. वह मानती है कि जेंडर इक्वलिटी ही महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति संवेदनशीलता डेवलप कर सकते है.
'सेक्शन 375' में ऋचा के साथ अक्षय खन्ना भी वकील की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अजय बहल ने किया है. यह फिल्म धारा 375 के दुरुपयोग पर आधारित है. जिसे भारत में बलात्कार विरोधी कानून के रूप में भी जाना जाता है. फिल्म 13 सितम्बर 2019 को रिलीज होगी.
(Source: Mid Day)