बॉलीवुड स्टार सनी देओल के निर्देशन में बनी 'पल पल दिल के पास' के मेकर्स ने करण देओल और सहर बंबा स्टारर फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है. बता दें कि 'पल पल दिल के पास' यह टाइटल करण के दादा धर्मेंद्र की 1973 में आई 'ब्लैकमेल' फिल्म से लिया गया है.
आज, ट्रेलर लॉन्च इवेंट में, सनी को अपने बेटे की पहली फिल्म के लॉन्च के मौके पर गायब पाया गया. बता दें कि अपने बेटे को हर तरह से समर्थन और प्रेरणा देने वाले सनी ट्रेलर लॉन्च के मौके पर टीम में शामिल नहीं हो सके. ऐसे में जब करण से पूछा गया कि उनके पिता क्यों गायब हैं, तो उन्होंने कहा, "वह आज यहां नहीं हैं. साथ ही 'पल पल दिल के पास' की पूरी टीम की तरफ से (गुरदासपुर के कारखाने में आग की घटना) इससे प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना और संवेदना. और वह अपना कर्तव्य निभाने गए हैं और उन्हें मुझ पर भरोसा है कि मैं अपना काम करूंगा. इसलिए, यहां से आगे बढ़ने की मेरी बारी है."
'He is doing his duty, I'm doing mine,' says #Karandeol on father #SunnyDeol missing #PalPalDilKePaas trailer launch due to #Gurdaspur fire factory incident#SahherBambba @aapkadharam @iamsunnydeol @ZeeStudios_ @SunnySuperSound @ZeeMusicCompany #PalPalDilKePaasTrailer pic.twitter.com/09h3xXCsDk
— PeepingMoon (@PeepingMoon) September 5, 2019
(यह भी पढ़ें: देखिये करण देओल और सहर बम्बा की एक्शन पैक्ड लव स्टोरी ‘पल पल दिल के पास’ का ट्रेलर)
पंजाब के गुरदासपुर में घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में एक अनधिकृत पटाखा निर्माण कारखाने में बुधवार को एक बड़े विस्फोट के बाद कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए. मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका थी और देर रात तक बचाव कार्य जारी था. यह बात सभी जानते हैं कि सनी पंजाब में गुरदासपुर क्षेत्र के भाजपा सांसद हैं और इसलिए उन्होंने घटना के तुरंत बाद गुरदासपुर का दौरा किया.
जी स्टूडियोज और सनी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, सनी देओल के निर्देशन में बनी 'पाल पाल दिल के पास' 20 सितंबर, 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है.
(Source: PeepingMoon)