By  
on  

टाइगर श्रॉफ ने याद किए अपने बुरे दिन कहा- 'एक-एक करके हमारे फर्नीचर बिक गए थे'

टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के सबसे सफल और बिजी एक्टर्स में से एक बन गए हैं. बता दें कि टाइगर जल्द रितिक रोशन को-स्टारर फिल्म 'वॉर' में नजर आने वाले हैं, इसके अलावा एक्टर को हम 'रेम्बो' और 'बागी 3' में भी जल्द देखेंगे. लेकिन आज सफता का स्वाद चख रहे टाइगर की जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया था जब उनके घर के बेड बिक जाने के बाद जमीन पर सोना पड़ा था. बता दें कि एक्टर ने एक जाने माने मैगजीन से बात करते हुए इन सभी बातो से पर्दा उठाया है.

बात करें इसकी वजह की तो वह साल '2003' में आई अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बूम' थी. बता दें कि इस फिल्म को टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने प्रोड्यूस किया था, उन्होंने फिल्म में एक मोटी रकम लगाई थी. लेकिन रिलीज से पहले ही लीक होने की वजह से यह बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई. जिसके बाद से टाइगर श्रॉफ का परिवार आर्थिक संकट से घिर गया. टाइगर ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया है कि उनके पिता द्वारा उस दौरान लिए गए सभी आर्थिक फैसले भी फेल हो रहे थे.

(यह भी पढ़ें: कृष्णा श्रॉफ ने टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को डेट करने की अफवाहों पर कहा- 'वह 100 प्रतिशत सिंगल हैं')

उस दौरान की बात याद करते हुए टाइगर ने इंटरव्यू में बताया कि "उस समय मेरी उम्र 11 साल थी. लेकिन मुझे याद है कि कैसे मेरे घर का एक के बाद एक फर्नीचर बिक रहा था. जिन चीजों को देखते हुए मैं बड़ा हुआ था, वह सब एक के बाद एक गायब हो रही थी. फिर एक दिन मेरा बेड चला गया और मैंने जमीन पर सोना शुरू कर दिया था. यह मेरी जीवन का सबसे बुरा एहसास था."

अपने एक्शन और डांस के लिए फैंस के बीच एक अलग पहचान रखने वाले टाइगर ने फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. बता दें कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, जिसके बाद टाइगर ने कभी पीछे मूड कर नहीं देखा.

(Source: GQ)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive