By  
on  

निखिल आडवाणी की फिल्म 'मरजावां' के लिए जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म 'पागलपंती' की रिलीज डेट बढ़ाई आगे

एक्टर जॉन अब्राहम ऑडियंस को बेहतर फिल्मों देने के साथ-साथ इंडस्ट्री में भी अपने अच्छे और सपोर्टिव व्यवाहर के लिए चर्चित है. एक्टर ने अपने इसी व्यव्हार का परिचय देते हुए इंडस्ट्री में अपने पुराने दोस्त डायरेक्टर-प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'मरजावां' के लिए अपनी मल्टीस्टारर फिल्म 'पागलपंती' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है. 

न्यूज पोर्टल मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार जॉन निखिल की फिल्म से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म पागलपंती की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया और यह सुनिश्चित हो गया कि 'मरजावां' स्क्रीन पर एक सोलो रिलीज के तौर पर दर्शकों के सामने प्रस्तुत हो. जिसके चलते रकुल प्रीत सिंह के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और तारा सुतारिया स्टारर यह फिल्म जो कि पहले 22 नवंबर 2019 को रिलीज होने वाली थी वह अब 8 नवंबर 2019 को सिनेमाघरों में उतरेगी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Keeping it simple!! : @avigowariker #schoolbuddies #bombayscotishschool

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

जॉन ने इस विषय पर कहा है कि 'मरजावां' को एक सिंगल रिलीज से फायदा होगाऔर फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी एक्टर के इस बात से सहमत थे. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर मिलप जवेरी की तारीफ करते हुआ कहा कि वह एक जमीन से जुड़े व्यक्ति है और अच्छे लेखक भी हैं. उन्होंने निखिल के बारे में भी बोलते हुए कहा कि वबह एक बेहद अच्छे और स्ट्रॉन्ग पर्सन हैं. जिसके लिए दोस्ती अनमोल है. उन्होंने आगे कहा, 'मैंने ऐसे निर्देशकों के साथ काम किया है जो आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन निखिल निष्ठा को समझते हैं और इस बात पर ध्यान दिए बिना कि फिल्म कैसी भी हो वह काम करेगी. हम सभी के लिए यह जरुरी  है कि 'मरजावां' बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दे'. 

हालांकि फिल्म 'पागलपंती' की अगली रिलीज डेट अभी तय नहीं हो पाई है. फिल्म में जॉन के अलावा अरशद वारसी, अनिल कपूर, कृति खरबंदा, इलियाना डिक्रूज और उर्वशी रौतेला अभिनय कर रही हैं. 

(Source: Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive