By  
on  

चीन में रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर '2.0' हुई रिलीज, पहले दिन की इतने करोड़ की जबरदस्त कमाई

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर '2.0' को आखिरकार चीन में इस फ्राइडे रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि ट्रेड पंडितों के अनुसार फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन लगभग 1.4M डॉलर (9.5 करोड़ रुपये) की जबरदस्त कमाई की है.

शंकर द्वारा निर्देशित '2.0' चीन में रिलीज होने वाली पहली तमिल फिल्म है. यह फिल्म अपने पहले दिन लगभग 50000 शो के साथ ओपन हुई, इस तरह से यह बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली 3 डी फिल्म बन गयी है. शुक्रवार को फिल्म की रिलीज के बाद से, रजनीकांत के फैंस चीन में हैशटैग - 2 प्वाइंट 0 को ट्रेंड कर रहे हैं, जो अब माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, ट्विटर पर वायरल हो गया है.

(यह भी पढ़ें: हाउसफुल 4: कृति सेनन ने अक्षय कुमार के साथ काम करने के अपने अनुभव को किया साझा)

बात करें इस फिल्म की तो इसमें रजनीकांत ने वैज्ञानिक वासेगरन, रोबोट चिट्टी और 2.0 जैसी तीन भूमिकाएं निभाई हैं, जब कि अक्षय ने इस फिल्म के साथ साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया है और विलन की भूमिका निभाई है. फिल्म में रजनीकांत और अक्षय के अलावा एमी जैक्सन भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म ने अपने रिलीज के बाद 500 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी.

'2.0' को 300 करोड़ जैसे बड़े बजट में बनाया गया था, फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज की गई थी. वहीं, फिल्म के हिंदी वर्जन को फिल्म मेकर करण जौहर ने रिलीज किया था. 

(Source: HT)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive