By  
on  

सालों से सुन रही है आशा भोसले की आवाज, जब मिली तो कुछ ऐसा था उनकी दुबई वाली फैन का रिएक्शन

वेटरन सिंगर आशा भोसले अपना 86 वां जन्मदिन मनाने के लिए दुबई में थी. वहां पर वो कुछ चुनिंदा दर्शकों के साथ एक इवेंट में रूबरू हो रही थी. इवेंट के दौरान सऊदी की ही एक लड़की नसीबा जो कि आशा जी से मिलने पहुंची उसने वहां पर बॉलीवुड और फिल्म के गानों के विषय में बेहद दिलचस्प बातें की. राइटर-ऑथर लेखा मेनन ने आशा की इस सऊदी फैन के विचारों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

लेखा ने अपनी पोस्ट में बताया कि नसीबा, आशा जी से मिलने के लिए बेहद उत्साहित थी. जो की एक डायलिसिस सेंटर में काम कर रही थी. नसीबा इवेंट में  आशा जी के ट्वीट को पढ़ने के बाद रियाध से इवेंट स्थल तक पहुंची थी. 

 

नसीबा ने बताया कि वह 2016 में बॉलीवुड संगीत से रूबरू हुईं. लेकिन उसे लगता ​​था कि स्टार्स अपने खुद के गीत गाते हैं. उसे पहले प्ले-बैक सिंगिंग के बारे में पता नहीं था. उसे लगता था कि 'दिलवाले'का गाना 'जरा सा' काजोल ने गाया था. उसने यह बात तब बताई जब उससे लेखा ने उसकी फेवरेट फिल्म के बारे में पूछा. 

उसने आशा भोसले के बारे में नहीं सुना था, लेकिन जब उसने उनके गानो को सुना तो वह उनकी फैन बन गई. वह यूट्यूब पर आशा जी के इंटरव्यू को देखती थी. भले ही उनकी आवाज उसे न समझ में आती हो. इस सिंगर से मिलना नसीबा का सपना था और जब उसे पता चला कि आशा जी दुबई में है तो वह फ़ौरन उनसे मिलने रियाध से दुबई पहुंच गई.  

इवेंट में आशाजी हिजाब पहने देखकर को देखकर आश्चर्यचकित रह गई.  अपने इस फैन के लिए सिंगर ने क्लासिक सॉन्ग मेरे सामने वाली खिड़की में एक चांद सा चेहरा छिपा है'. ट्विस्ट देते हुए गाया. अंत में आशाजी ने उसे अपना हिजाब  हटाने के लिए कहा' जिसे उन्होंने कमरे में मौजूद फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर और आयोजकों के दूर जाने के बाद हटाया. आशा जी के साथ अपनी बातचीत के दौरान वह कहती रहीं कि उसे उनकी आवाज बेहद पसंद है. उसने यह भी कहा कि वह भारत से बेहद प्यार करती है. उसकी खुशी एक रियल फैन की तरह थी. नसीबा जिस तरह से आशा जी से मिली और उसने बॉलीवुड भारत के प्रति जो सम्मान जताया वो बेशक इंडियन सिनेमा के लिए गर्व का विषय है. 

(Source: Lekha Menon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive