'बैंग बैंग' और 'बचना ऐ हसीनो' जैसी फिल्में दें चुके सिद्धार्थ आनंद लगभग 5 साल बाद रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वॉर' के साथ वापस आ चुके हैं. बता दें कि 'वॉर' जैसी एक्शन से भरपूर फिल्म को डायरेक्ट कर रहे सिद्धार्थ का कहना है कि दर्शकों के लिए रितिक को नेगेटिव किरदार में देखना एक नया अनुभव होगा.
इस बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ का कहना है, "मुझे लगता है कि लोग शुरू में थोड़ा आश्चर्यचकित होंगे, लेकिन वे इस सचाई को अच्छे से समझ जायेंगे कि वह नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं. साथ ही, मुझे लगता है कि दर्शकों के लिए यह एक नया अनुभव है, क्योंकि अब तक उनकी गुड बॉय वाली इमेज बनी हुई है और उनकी आंखो में बहुत अच्छापन है."
(यह भी पढ़ें: फिल्म 'वॉर' का पहला सॉन्ग 'घुंघरू' हुआ रिलीज, देखिये इस पार्टी नंबर में रितिक और वाणी की हॉट केमिस्ट्री)
आगे उन्होंने कहा, "वह एक हीरो हैं, इसलिए वास्तव में उससे दूर होकर और नेगेटिव किरदार करना चुनौती से भरा है क्योंकि ऐसा करना उनके लिए बहुत ही अलग अनुभव है. जिस तरह से उन्होंने फिल्म में अपने नेगेटिव किरदार को निभाया है, उसे वह आने वाली फिल्मों में हीरो के किरदार को करने से भी अपनी आंखों से नहीं हटा नहीं सकते. मुझे यकीन है कि लोग इसका भी आनंद लेंगे."
यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 अक्टूबर को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी.
(Source: AsianAge)