प्रियंका चोपड़ा जोनस, फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ स्टारर 'द स्काई इज पिंक' का शानदार दिल को छू लेने वाला ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ट्रेलर में एक परिवार की इमोशनल कहानी दिखाई गयी है, जिसने ना केवल फैंस बल्कि क्रिटिक्स को भी अंदर तक छुआ है.
बता दें कि शोनाली बोस द्वारा डायरेक्ट की गयी यह फिल्म स्वर्गीय प्रेरक वक्ता आयशा चौधरी पर आधारित है, जिन्होंने फेफड़े के फाइब्रोसिस से पीड़ित होने के बाद साल 2015 में अंतिम सांस ली. दरअसल, इस बीमारी में सांस लेने में तकलीफ होने लगती है, जिसके तहत फेफड़े के ऊतकों में निशान बन जाते हैं. ऐसे में इस विषय के चयन पर बात करते हुए डायरेक्टर शोनाली ने एक इंटरनेशनल मैगजीन को बताया के इसके पीछे उनके व्यक्तिगत मुद्दे शामिल है, जैसे की उनकी नाकामयाब शादी और बेटे ईशान को खो देना. उन्होंने आगे कहा कि वह अपने बेटे की मौत के साथ 'बहुत सहज' थीं और उन जोड़ो की कहानी लेकर आना चाहती थीं, जिन्होंने अपने बच्चों के खो देने के बाद एक दूसरे में प्यार पाया.
आगे उन्होंने ने कहा, "मैं एक फिल्म डायरेक्टर के रूप में इस तरह एक खास कारण तरफ बढ़ी. मैं उस विषय में मिल जाना चाहती थी. मैं अपने बेटे के जाने के बाद तलाश करना चाहती थी कि लव स्टोरी का क्या होता है, एक शादी में, जब कोई अपना बच्चा खो देता है. मेरी अपनी शादी बेटे को खोने के बाद खत्म हुई. शोनाली ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि 80% लोगों की शादियां बच्चे को खोने के बाद खत्म हो जाती हैं.
आगे आयशा जिसपर फिल्म की कहानी आधारित है, उसके बारे में अधिक बात करते हुए शोनाली ने बताया कि दिवंगत स्पीकर उनके आखिरी वेंचर 'मार्गरिटा' को अपनी अंतिम सांस लेने से पहले देखने की अपनी इच्छा को पूरा करना चाहती थी. लेकिन अफसोस, यह इच्छा अधूरी रह गई क्योंकि वह अपने इस इच्छा व्यक्त करते के दो सप्ताह के बाद चल बसी. शोनाली ने आगे कहा कि उन्हें आयशा के माता-पिता अदिति और नरेन का पता लगाने में छह महीने लगे, जो चाहते थे कि शोनाली फिल्म बनाए और उनकी दिवंगत बेटी की कहानी दुनिया को बताए.
बताते चले कि 'द स्काई इज पिंक', लेखिका और मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित है, जिन्हें पल्मोनरी फाइब्रोसिस (Pulmonary Fibrosis) नाम की बीमारी हो गई थी. फिल्म को डायरेक्टर शोनाली बोस ने निर्देशित किया है. इसे प्रियंका सहित सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में प्रियंका और फरहान और जायरा के अलावा रोहित सराफ ने भी काम किया है. यह 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी.
(Source: Variety/Instagram)